Delhi Coronavirus : दिल्ली में लाॅकडाउन का दिख रहा असर, संक्रमण दर 12.5 फीसद से कम

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 81 लाख 69 हजार 856 सैंपल की जांच हो चुकी है जिसमें 68 हजार 575 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 12.40 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 02:06 PM (IST)
Delhi Coronavirus : दिल्ली में लाॅकडाउन का दिख रहा असर, संक्रमण दर 12.5 फीसद से कम
24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा मरीज ठीक।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में संक्रमण दर और कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या घटने से अस्पतालों और होम आइसोलेशन में भी मरीजों की संख्या घट रही है। शुक्रवार को राजधानी में संक्रमण दर घटकर 12.40 फीसद हो गई। इससे कोरोना के आठ हजार 506 नए मामले सामने आए। वहीं, 24 घंटे में 14140 मरीज ठीक हुए। साथ ही 289 मरीजों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले संक्रमण दर 14.24 फीसद थी। साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93 फीसद से ज्यादा हो गई है। एक समय में ये घटकर करीब 90 फीसद पर आ गई थी।

यह भी जानें 13,80,981 मरीज अब तक मिले 12,88,280 मरीज ठीक हो चुके 93.28 फीसद पर पहुंची ठीक होने की दर 20,907 मरीजों की मौत हो चुकी है 1.51 फीसद है मृत्यु दर 71,794 हैं सक्रिय मरीज 17511 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 618 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं 60 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। 45,099 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1080 कंटेनमेंट जोन हुए संक्रमण मुक्त 56470 कंटेनमेंट जोन है 289 मरीजों की मौत, 71794 सक्रिय मरीज मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर हुई 93.28

24 घंटे में 68 हजार 575 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 81 लाख 69 हजार 856 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें 68 हजार 575 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 12.40 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। इसके साथ ही 1080 कंटेनमेंट जोन के संक्रमण मुक्त होने इनकी संख्या घटकर अब 56470 रह गई है।

chat bot
आपका साथी