Delhi Coronavirus Good News: पुलिस ने की कोवि-वैन की शुरूआत, बुजुर्ग ले सकेंगे लाभ, जानिए वैन की खासियतें

कोरोना काल में अकेले रह रहे बुजुर्गो के लिए जरूरी सामान पहुंचाने और संक्रमित बुजुर्गो की मदद के लिए दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने कोवि-वैन की शुरू की है। यह वैन बुजुर्गो के लिए खाना और दवाई पहुंचाने से लेकर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेगी।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:55 PM (IST)
Delhi Coronavirus Good News: पुलिस ने की कोवि-वैन की शुरूआत, बुजुर्ग ले सकेंगे लाभ, जानिए वैन की खासियतें
ह वैन बुजुर्गो के लिए खाना और दवाई पहुंचाने से लेकर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कोरोना काल में अकेले रह रहे बुजुर्गो के लिए जरूरी सामान पहुंचाने और संक्रमित बुजुर्गो की मदद के लिए दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने कोवि-वैन की शुरू की है। यह वैन बुजुर्गो के लिए खाना और दवाई पहुंचाने से लेकर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेगी। रविवार को इसकी शुरुआत ग्रेटर कैलाश थाने से जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने की।

इस दौरान पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू चीजों और अन्य आवश्यक कार्यो के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान रखते हुए दक्षिण जिला दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक वैन हेल्पलाइन (012- 26241077) शुरू की है।

काल मिलते ही वैन पर तैनात बीट अधिकारी तुरंत वरिष्ठ नागरिकों के घर जाएंगे और उन्हें किसी भी आवश्यक वस्तु, टीकाकरण, दवा आदि प्राप्त करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही बीट अधिकारी और आरडब्ल्यूए के माध्यम से भी वैन के बारे में लोगों को सूचना दी जा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ नागरिक फोन कर मदद ले सकें। हर यात्रा के दौरान स्वच्छता, दस्ताने, मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा।

राजधानी में रविवार को कोरोना के 13,336 नए मरीज मिले, जो पिछले 27 दिन में सबसे कम हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को 11,491 मामले आए थे, लेकिन उस वक्त 92,397 सैंपल की जांच हुई थी और संक्रमण दर 12.44 फीसद थी। इसके मुकाबले 24 घंटे में 33.38 फीसद सैंपल की जांच कम हुई। इससे मामले अचानक बहुत ज्यादा कम हुए हैं। हालांकि, संक्रमण दर 23.34 फीसद से घटकर 21.67 फीसद हो गई है फिर भी अभी स्थिति नियंत्रित नहीं कही जा सकती। यह बात जरूर है कि 18 दिन पहले संक्रमण दर 36.26 फीसद पहुंच गई थी। पिछले दिनों के मुकाबले मौत के मामलों में भी कमी आई है। 24 घंटे में 273 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 14,738 मरीज ठीक हुए हैं।

ये हैं आंकड़ें

13,23,567 नए मरीज मिले

12,17,991 मरीज ठीक हो चुके हैं

92.02 फीसद है ठीक होने की दर

19,344 लोगों की मौत हो चुकी है

1.46 फीसद मृत्यु दर है

86,232 सक्रिय मरीज हैं।

19,912 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं

626 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं

95 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में हैं

52,263 मरीज होम आइसोलेशन में हैं

53,127 कंटेनमेंट जोन हैं

20.87 फीसद कम हुई जांच दिल्ली में

अब तक कुल एक करोड़ 78 लाख 13 हजार 61 सैंपल की जांच हुई है।

chat bot
आपका साथी