Delhi Coronavirus: पहली बार दिल्ली में एक दिन में 28 हजार से अधिक मामले आए सामने, 277 लोगों की मौत

दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक विगत 24 घंटे में 86 526 लोगों की कोरोना जांच की गई। सोमवार के मुकाबले जांच काफी कम हुई। सोमवार को जारी रिपोर्ट में 90 हजार 696 लोगों की जांच का दावा किया गया था।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:15 PM (IST)
Delhi Coronavirus: पहली बार दिल्ली में एक दिन में 28 हजार से अधिक मामले आए सामने, 277 लोगों की मौत
24 घंटे में संक्रमण के रिकार्ड मामले आए सामने, सर्वाधिक मौतें

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों ने अब तक के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 28 हजार 395 मामले सामने आए। दिल्ली में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, मौत के आंकड़े माथे पर चिंता की लकीरें खींचने वाले हैं। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा रही। मंगलवार को 277 लोगों की मौत हुई। पूरे कोरोना काल में दिल्ली में एक दिन में कभी भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत नहीं हुई है। एक दिन में हुई यह सर्वाधिक मौत है। संक्रमण दर भी बढ़कर 32.82 फीसद पहुंच गई।

दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक लोगों की कोरोना से हुई मौत

दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक विगत 24 घंटे में 86, 526 लोगों की कोरोना जांच की गई। सोमवार के मुकाबले जांच काफी कम हुई। सोमवार को जारी रिपोर्ट में 90 हजार 696 लोगों की जांच का दावा किया गया था। बावजूद इसके संक्रमण दर व कोरोना के मामलों में रिकार्ड बढ़ोतरी परेशानी बढ़ाने वाली है। सोमवार को कोरोना से 240 लोगों की मौत हुई थी।

अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में 16, 448 मरीज भर्ती है। कोविड केयर सेंटर में 523, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर में 115 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। होम आइसोलेशन में डाॅक्टरों के निर्देशन में 40 हजार 124 लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 85 हजार 575 पहुंच गई है।

कोरोना टेस्ट हुए कम

रिपोर्ट की मानें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना टेस्ट कम हुए है। सोमवार को 68 हजार 778 आरटीपीसीआर, 21 हजार 918 एंटीजेन टेस्ट हुए थे। जबकि मंगलवार को 59 हजार 491 आरटीपीसीआर एवं 28 हजार 802 रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुए।

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 17 हजार 151 हो गई है। सोमवार तक दिल्ली में 15 हजार 39 कंटेनमेंट जोन थे। एक दिन में कंटेनमेंट जोन की संख्या में दो हजार से अधिक का इजाफा हो गया।

टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में विगत 24 घंटे में 59 हजार 451 लोगों को टीका लगाया गया। 39 हजार 141 लोगों ने पहली डोज ली जबकि 20 हजार 350 लोगों को दूसरी डोज दी गई। सोमवार को महज 48 हजार लोगों को टीका लगाया जा सका था।

chat bot
आपका साथी