Delhi Coronavirus: न हो लापरवाह, कम नहीं हो रहे कोरोना के मरीज, 243 नए मामले, तीन की मौत

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच एक बार फिर बढ़ा दी गई है। 24 घंटे में 67 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई है। इस वजह से संक्रमण दर में थोड़ी कमी आई है। संक्रमण दर 0.41 फीसद से घटकर 0.36 फीसद हो गई।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:32 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:22 PM (IST)
Delhi Coronavirus: न हो लापरवाह, कम नहीं हो रहे कोरोना के मरीज, 243 नए मामले, तीन की मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जांच एक बार फिर बढ़ा दी गई है। 24 घंटे में 67 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई है। इस वजह से संक्रमण दर में थोड़ी कमी आई है। संक्रमण दर 0.41 फीसद से घटकर 0.36 फीसद हो गई।

हालांकि, शनिवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के 200 से अधिक 243 नए मामले आए। इस वजह से पिछले छह दिनों में 1,192 से अधिक मामले आ चुके हैं, जबकि फरवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में 950 से कम मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 164 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 15 दिनों में पहली बार तीन मरीजों की मौत हो गई।

इससे पहले 12 फरवरी को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद एक या दो मरीजों की ही मौत की हो रही थी। इस दौरान तीन दिन (13, 17 व 25 फरवरी) ऐसे भी रहे जब एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल छह लाख 39 हजार 92 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 26 हजार 876 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.08 फीसद है।

वहीं मृतकों की संख्या 10,909 हो गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.71 फीसद है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1307 हो गई है। इनमें से 436 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि एक मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 627 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 

कंटेनमेंट जोन हुए 545:

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 23 लाख 22 हजार 927 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें से 67,484 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है, जिसमें से 0.36 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। कंटेनमेंट जोन की संख्या 550 से घटकर 545 हो गई है।

chat bot
आपका साथी