Delhi Coronavirus : दिल्ली में सामने आए कोरोना के 19,832 नए मामले, 341 संक्रमितों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 12 लाख 92 हजार 867 मामले आ चुके हैं। जिसमें 11 लाख 83 हजार 93 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 91.50 फीसद है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 18739 हो गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:30 AM (IST)
Delhi Coronavirus : दिल्ली में सामने आए कोरोना के 19,832 नए मामले, 341 संक्रमितों की हुई मौत
संक्रमण दर 24.29 फीसद से बढ़कर हुई 24.92 फीसद

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर पिछले दिन के मुकाबले 24.29 फीसद से बढ़कर 24.92 फीसद हो गई। इस वजह से शुक्रवार को 19,832 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में 341 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 19,085 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की तुलना में नए मामले अधिक होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या थोड़ी बढ़ गई है।

24 घंटे में 19,085 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 12 लाख 92 हजार 867 मामले आ चुके हैं। जिसमें 11 लाख 83 हजार 93 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 91.50 फीसद है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 18,739 हो गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.45 फीसद है। मौजूदा समय में दिल्ली 91,035 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 19,922 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 745 मरीज व कोविड हेल्थ सेंटर में 111 भर्ती हैं। वहीं 50,425 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

24 घंटे में 79,593 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 125 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 79,593 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 24.92 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

कंटेनमेंट जोन 50 हजार के पार

कोरोना का संक्रमण अधिक होने के कारण कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। एक दिन पहले दिल्ली में 49,123 कंटेनमेंट जोन थे, जो अब बढ़कर 50,785 हो गए हैं।

महापौर की उपराज्यपाल से गुहार फंड दिलाए सरकार, कर्मचारियों के तीन माह का बकाया हुआ वेतन

chat bot
आपका साथी