Delhi Coronavirus: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 111 नए मरीज, संक्रमण दर हुई 0.15 फीसद

Delhi Coronavirus मौजूदा समय में दिल्ली में महज 1918 सक्रिय मरीज हैं। वहीं 1139 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 17 मरीज कोविड केयर सेंटर में और आठ मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।साथ ही 522 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:04 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:44 AM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 111 नए मरीज, संक्रमण दर हुई 0.15 फीसद
दूसरी लहर में मरीजों के ठीक होने की दर हुई 98.21 फीसद

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर बुधवार को 0.15 फीसद रही। बता दें कि पिछले 17 दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसद से कम है। संक्रमण दर लगातार घटने से कोरोना के नए मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। इसलिए 24 घंटे में 111 नए मामले आए। साथ ही 477 पुराने मामले भी अब कोरोना मरीजों के डाटा में शामिल किए गए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये मामले कुछ दिन पुराने हैं। सफदरजंग अस्पताल ने एक दिन पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की वेबसाइट पर इन्हें अपलोड किया है। पिछले 24 घंटे में 702 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं सात मरीजों की मौत हुई है।

मौजूदा समय में दिल्ली में महज 1918 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 1139 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 17 मरीज कोविड केयर सेंटर में और आठ मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।साथ ही 522 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 76,185 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 0.15 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं।

दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े

कुल मामले- 7,94,516 ठीक हुए मरीज- 7,80,298 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.21 फीसद मौत-14,035 मृत्यु दर- 1.76 फीसद कंटेनमेंट जोन- 4340

दिल्ली में कोरोना के अब तक के कुल आंकड़े

अब तक आए कुल मामले- 14,33,366 कुल ठीक हुए मरीज-14,06,629 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.13 फीसद कुल मौतें- 24,940 मृत्यु दर- 1.74 फीसद 
chat bot
आपका साथी