Delhi Coronavirus: राजधानी में कोरोना के मिले 20960 नए मामले, 311 मरीजों की मौत

मंगलवार को संक्रमण दर 26.73 फीसद थी। तब कोरोना के 19953 नए मामले आए थे और 338 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के 12 लाख 53 हजार 902 मामले आ चुके हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:36 PM (IST)
Delhi Coronavirus: राजधानी में कोरोना के मिले 20960 नए मामले, 311 मरीजों की मौत
राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 26.37 फीसद हुई।

नई दिल्ली, राहुल चौहान। राजधानी में कोरोना संक्रमण अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कोरोना के 20960 नए मामले सामने आए। जबकि 311 मरीजों की मौत हो गई और 19209 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही संक्रमण दर मामूली रूप से घटकर 26.37 फीसद पर आ गई।

दिल्ली में अब तक कोरोना के 12 लाख 53 हजार 902 मामले आ चुके सामने

वहीं, मंगलवार को संक्रमण दर 26.73 फीसद थी। तब कोरोना के 19953 नए मामले आए थे और 338 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के 12 लाख 53 हजार 902 मामले आ चुके हैं। वहीं, इनमें से 11 लाख 43 हजार 980 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मरीजों के ठीक होने की दर 91.23 फीसद

इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 91.23 फीसद है। वहीं, मृत्यु दर 1.44 फीसद है। जबकि मरने वालों की कुल संख्या 18063 हो चुकी है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 91 हजार 859 हो गई है। वहीं, 20 हजार 10 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। साथ ही 691 मरीज कोविड केयर और 121 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। जबकि 50 हजार 77 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 47 हजार 704 हो गई है।

24 घंटे में 79 हजार 491 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 75 लाख 18 हजार 752 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 79 हजार 491 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 26.37 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

chat bot
आपका साथी