Delhi Coronavirus : कोरोना के 13,287 नए मामले आए सामने, 14 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 80 लाख 27 हजार 606 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 78 हजार 35 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 17.03 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए ।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:27 PM (IST)
Delhi Coronavirus : कोरोना के 13,287 नए मामले आए सामने, 14 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
300 मरीजों की मौत, संक्रमण दर घटकर हुई 17.03 फीसद।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में बुधवार को कोरोना के 13,287 नए मामले सामने आए। वहीं, 24 घंटे में 14071 मरीज ठीक हुए। साथ ही 300 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 17.03 फीसद पर आ गई। इससे एक दिन पहले संक्रमण डर 17.76 फीसद थी। यह संतोषजनक है कि पिछले कई दिनों से संक्रमण दर लगातार घट रही है।

13,61,986 मरीज अब तक मिले

12,58,951 मरीज ठीक हो चुके

92.43 फीसद पर पहुंची ठीक होने की दर

20,310 मरीजों की मौत हो चुकी है

1.49 फीसद है मृत्यु दर

82,725 हैं सक्रिय मरीज

18733 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं,

648 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं

83 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।

49,974 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

1191 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं

56852 कंटेनमेंट जोन हैं

24 घंटे में 78 हजार 35 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 80 लाख 27 हजार 606 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 78 हजार 35 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 17.03 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

chat bot
आपका साथी