पंजाब दौरे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व अकाली मंत्री से करेंगे मुलाकात

Punjab Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आज पंजाब के दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार को वह पूर्व मंत्री व अकाली दल बादल के नेता जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां से मुलाकात करेंगे।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 12:23 PM (IST)
पंजाब दौरे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व अकाली मंत्री से करेंगे मुलाकात
पंजाब दौरे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आज पंजाब के दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार को वह पूर्व मंत्री व अकाली दल बादल के नेता जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां से मुलाकात करेंगे। आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा है कि केजरीवाल जत्थेदार से उनके गुरदासपुर स्थित गांव सेखवां में जाकर मुलाकात करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में मुख्य मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव रहेगा। केजरीवाल की उनसे चुनाव में साथ आने के मुद्दे पर बात हो सकती है। दरअसल जत्थेदार सेखवां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से इन दिनों नाराज चल रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक बयान आप की तरफ से नही आया है। माना जा रहा है कि आप उन्हें पार्टी में शामिल कराने की कोशिश में है।

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल दो बार लगातार पंजाब का दौरा कर चुके हैं। पहले वह अमृतसर गए थे। उसके बाद चंडीगढ़ जाकर पंजाब में सरकार आने पर 300 यूनिट तक बिजली माफ किए जाने की उन्होंने घोषणा की थी।

chat bot
आपका साथी