Delhi Air Pollution: अनलॉक में दिल्ली-NCR की हवा होने लगी 'लॉक', धुआं खोल रहा 'जहर'

Delhi Air Pollutionसफर इंडिया के मुताबिक पूर्वी हवा के साथ रेगिस्तानी इलाकों खासतौर पर राजस्थान से आ रही धूल दिल्ली-एनसीआर हवा को प्रदूषित कर रही है। पंजाब और पाकिस्तान के भी कुछ हिस्सों में पराली जलने लगी है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:23 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:23 AM (IST)
Delhi Air Pollution: अनलॉक में दिल्ली-NCR की हवा होने लगी 'लॉक', धुआं खोल रहा 'जहर'
दिल्ली में फिर बढ़ने लगा वायु प्रदूषण

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। अनलॉक के इस दौर में दिल्ली-एनसीआर की हवा लॉक होने लगी है। धूल और पराली का धुआं हवा में जहर घोलने लगा है। आलम यह है कि लॉकडाउन के बाद पहली बार हवा खराब श्रेणी में पहुंच रही है। ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में आ चुका है, अक्टूबर की शुरुआत में ही दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य शहरों की हवा भी खराब होने के आसार हैं।

गौरतलब है कि मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। लॉकडाउन में तो यह अभी तक की सबसे अच्छी श्रेणी में रही। एयर इंडेक्स 100 से ऊपर एक बार भी नहीं गया। बहुत बार तो यह 50 से भी नीचे दर्ज हुआ। अनलॉक में भी पिछले करीब साढ़े तीन माह से यह मध्यम श्रेणी यानि 100 से 200 के बीच ही चल रही है, लेकिन अब 200 का आंकड़ा पार करके खराब श्रेणी में पहुंचने को है।

सफर इंडिया के मुताबिक पूर्वी हवा के साथ रेगिस्तानी इलाकों खासतौर पर राजस्थान से आ रही धूल दिल्ली-एनसीआर हवा को प्रदूषित कर रही है। पंजाब और पाकिस्तान के भी कुछ हिस्सों में पराली जलने लगी है। अभी इसका ज्यादा असर इसलिए नहीं है क्योंकि फिलहाल हवा की दिशा पूर्वी है। लेकिन, दो तीन दिन में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होने वाली है। यह हवा हिमाचल प्रदेश की तरफ से ही आती है। इसी के साथ पराली का धुआं दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचता है।

सफर इंडिया के मुताबिक पंजाब में अभी तक पराली जलाने के 50 से अधिक मामले आ चुके हैं। पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने शुक्रवार को ही पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण अध्यक्ष भूरेलाल को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार पराली प्रबंधन को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। वहीं शनिवार को हरियाणा सरकार ने हरियाणा रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर पराली की मदद से कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) बनाने को मंजूरी दी है। इससे वहां भी पराली प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी