Delhi Air Pollution: गाजियाबाद और नोएडा की हवा बहुत खराब, दिल्ली की होने के आसार

Delhi Air Pollution News केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 295 रहा। रविवार के 274 एयर इंडेक्स के मुकाबले सोमवार को इसमें 21 अंकों का इजाफा हुआ।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:07 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:07 AM (IST)
Delhi Air Pollution: गाजियाबाद और नोएडा की हवा बहुत खराब, दिल्ली की होने के आसार
सोमवार को 21 अंक बढ़ा दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली एनसीआर का एयर इंडेक्स भी कभी घटता नजर आता है कभी बढ़ता। कई दिनों से चल रही राहत के बाद सोमवार को दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण एक बार फिर बढ़ता दिखा। गाजियाबाद और नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई तो दिल्ली सहित अन्य शहरों की हवा सोमवार को भले ही खराब श्रेणी में रही, लेकिन मंगलवार को इसके भी बहुत खराब श्रेणी में चले जाने के आसार हैं। सुखद बात यह कि पराली का धुआं अब काफी कम हो गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 295 रहा। रविवार के 274 एयर इंडेक्स के मुकाबले सोमवार को इसमें 21 अंकों का इजाफा हुआ। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 365, नोएडा का 301, ग्रेटर नोएडा का 286, फरीदाबाद का 272 और गुरुग्राम का 285 दर्ज किया गया। शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 230 जबकि पीएम 2.5 कणों की मात्रा 125 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। तय मानकों के अनुसार हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर होनी चाहिए।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी