AIIMS OPD Services: 2 सप्ताह के लिए बंद रहेगी ओपीडी सेवा, लॉकडाउन भी है एक वजह

AIIMS OPD Services संक्रमण फैलने के खतरे दिल्ली में लॉकडाउन और अस्पताल के अधिकाधिक स्टाफ को कोरोना मरीजों के इलाज में लगाने के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी विभागों में टेली कंसल्टेशन की सुविधा मौजूद रहेगी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:40 AM (IST)
AIIMS OPD Services: 2 सप्ताह के लिए बंद रहेगी ओपीडी सेवा, लॉकडाउन भी है एक वजह
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 22 अप्रैल यानी बृहस्पितवार से दो सप्ताह के लिए फिजिकल मोड में ओपीडी सेवा को बंद करने का फैसला किया है। संक्रमण फैलने के खतरे, दिल्ली में लॉकडाउन और अस्पताल के अधिकाधिक स्टाफ को कोरोना मरीजों के इलाज में लगाने के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी विभागों में टेली कंसल्टेशन की सुविधा मौजूद रहेगी।

इसमें लोगों के लिए राहत की बात यह है कि डॉक्टर मरीजों से फोन पर बात कर उन्हें निर्देश देते रहेंगे। एम्स में अब पूरी तरह से कोरोना मरीजों का इलाज होगा। अगले दो हफ्तों तक अस्पताल में गैर कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा। हालांकि, अगर किसी मरीज की हालत गंभीर है तो उसे प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी