Vaccination in Delhi: दिल्ली में लगने लगी कोविशील्ड की पहली डोज, बढ़ा टीकाकरण का आंकड़ा

राजधानी में सोमवार से कोविशील्ड की पहली डोज लगने लगी है। वहीं पहली डोज लेने वालों के लिए कोवैक्सीन का कोटा भी 20 फीसद से बढ़ाकर 40 फीसद कर दिया गया है। इस वजह से टीकाकरण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 02:01 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 02:01 PM (IST)
Vaccination in Delhi: दिल्ली में लगने लगी कोविशील्ड की पहली डोज, बढ़ा टीकाकरण का आंकड़ा
दिल्ली में लगने लगी कोविशील्ड की पहली डोज, बढ़ा टीकाकरण

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में सोमवार से कोविशील्ड की पहली डोज लगने लगी है। वहीं पहली डोज लेने वालों के लिए कोवैक्सीन का कोटा भी 20 फीसद से बढ़ाकर 40 फीसद कर दिया गया है। इस वजह से टीकाकरण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। दिल्ली में सोमवार को रात आठ बजे तक 91,003 लोगों को टीका लगा। इसके तहत 50.48 फीसद लोगों को टीके की पहली व 49.52 फीसद लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय ने टीके की कमी के कारण सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड की पहली डोज देने पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी थी। इस वजह से सिर्फ निजी अस्पतालों में ही इस टीके की पहली डोज मिल पा रही थी। अब निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी केंद्रों में भी कोविशील्ड टीके की पहली डोज देने का काम शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 31 जुलाई को दिल्ली में कोवैक्सीन की 31,860 डोज टीका आया है। इस वजह से मौजूदा समय में दिल्ली में कोवैक्सीन व कोविशील्ड को मिलाकर कुल आठ लाख 73 हजार 600 डोज उपलब्ध हैं। पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण होने पर उपलब्ध स्टाक से पांच दिन टीकाकरण हो सकता है।

20 दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण

सोमवार को पिछले 20 दिनों में सबसे अधिक टीकाकरण हुआ। इसके तहत 45,940 लोगों को पहली डोज व 45,063 लोगों को दूसरी डोज दी गई। इसके पहले 13 जुलाई को एक लाख 29 हजार 73 लोगों को टीका लगा था। इसके बाद से अब तक एक दिन में एक लाख टीकाकरण का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है

दिल्ली में कुल टीकाकरण- 1,01,98,603

पहली डोज- 74,81,956

दूसरी डोज- 27,16,647

टीके का स्टाक कोवैक्सीजन- 3,96,990

कोविशील्ड- 4,76,610

कुल- 8,73,600

chat bot
आपका साथी