बेटी ने शूटिंग रेंज में सरकारी पिस्टल से कर डाली फायरिंग, वीडियो वायरल; SI पिता सस्पेंड

मिली जानकारी के मुताबिक बेटी द्वारा शूटिंग रेंज में फायरिंग का पूरा मामला 13 सितंबर का है लेकिन वीडियो अब सामने आने पर मामला उजागर हुआ है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 02:00 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 02:14 PM (IST)
बेटी ने शूटिंग रेंज में सरकारी पिस्टल से कर डाली फायरिंग, वीडियो वायरल; SI पिता सस्पेंड
बेटी ने शूटिंग रेंज में सरकारी पिस्टल से कर डाली फायरिंग, वीडियो वायरल; SI पिता सस्पेंड

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की बेटी बेटी द्वारा शूटिंग रेंज में कई राउंड फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं, मामला सामने ही महकमे ने बड़ा कदम उठाते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला 13 सितंबर का है, लेकिन वीडियो अब सामने आने पर मामला उजागर हुआ है। पूरे मामले की उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी विजयंता आर्या ने इस बात की पुष्टि की है।

डीसीपी के मुताबिक, इस मामले में आरोपित इंस्पेक्टर दिनेश कुमार उत्तर-पश्चिम पुलिस लाइन में आरआइ (रिजर्व इंस्पेक्टर) के पद पर करीब तीन साल से तैनात है।

आरोपी इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ था। वीडियो देखने के बाद मैंने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस का यह भी कहना है कि निलंबन होने के बाद भी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक आईपीएस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में सब कुछ साफ है। जिला पुलिस लाइन की शूटिंग रेंज साफ-साफ नजर आ रही है।

वहीं, डीसीपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही, सरकारी हथियार का निजी इस्तेमाल और सरकारी हथियार रखने में लापरवाही बरतने जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच की जाएगी।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी