दिल्ली में इस साल पहली बार सामने आए कोरोना के 100 से कम नए मामले, 173 लोग हुए स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ के अनुसार इस साल पहली बार सौ से कम कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:15 PM (IST)
दिल्ली में इस साल पहली बार सामने आए कोरोना के 100 से कम नए मामले, 173 लोग हुए स्वस्थ
24 घंटों में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.16 फीसद हो गई है। इस वजह से कोरोना के मामले 100 से भी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले आए। यह मामले पिछले 13 माह 21 दिन में सबसे कम है। लिहाजा इस साल भी अब तक के सबसे कम मामले हैं। इससे पहले कोरोना की पहली लहर थमने के बाद इस साल 16 फरवरी को 94 मामले आए थे। इस तरह दूसरी लहर थमने के बाद नए मामले पहली लहर के मुकाबले भी कम हो गए हैं। इससे दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

16 फरवरी को संक्रमण दर 0.17 फीसद थी, जो अब इससे भी कम हो गई है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में मामले बढ़ने लगे थे। 24 फरवरी को दिल्ली में 200 मामले आए थे। इसके बाद मामले धीरे-धीरे बढ़ते चले गए और 20 अप्रैल को संक्रमण दर 30 फीसद के पार पहुंच गई। उस दिन दिल्ली में सबसे अधिक 28,395 मामले आए थे। 22 अप्रैल को संक्रमण दर सबसे अधिक 36.24 फीसद थी। मई के पहले सप्ताह में संक्रमण कम होना शुरू हुआ और 31 मई को संक्रमण दर घटकर एक फीसद से भी कम 0.99 फीसद हो गई। इसके बाद तीन सप्ताह से लगातार संक्रमण दर एक फीसद से कम बनी हुई है। इस दौरान पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर 0.50 फीसद से भी कम है, जो अब घटकर इस साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

सक्रिय मरीज दो हजार से कम

दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर दो हजार से कम हो गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 फीसद हो गई है। लिहाजा अस्पतालों में अभी सिर्फ 1258 मरीज भर्ती हैं।

इस साल जब आए 100 से कम मामले

27 जनवरी- 96

16 फरवरी- 94 मामले

21 अप्रैल- 89

21 जून 2021 से पहले जब कोरोना के मामले 89 से भी आए कम

30 अप्रैल 2020-76 मामले

21 जून को आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़े नए मामले- 89 ठीक हुए- 173 सैंपल जांच- 57,128 संक्रमण दर- 0.16 फीसद मौत- 11 सक्रिय मरीज- 1996 कंटेनमेंट जोन- 4597 अस्पतालों में भर्ती मरीज- 1258 कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 77 कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 9 होम आइसोलेशन में मरीज- 563

दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े कुल मामले- 7,94,008 ठीक हुए मरीज- 7,79,129 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.12 फीसद मौत- 14,020 मृत्यु दर- 1.76 फीसद सैंपल जांच- 87,03,122

दिल्ली में कोरोना अब तक के कुल आंकड़े अब तक आए कुल मामले- 14,32,381 कुल ठीक हुए मरीज- 14,05,460 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.12 फीसद कुल मौतें- 24,925 मृत्यु दर- 1.74 फीसद कुल जांच- 2,08,31,799

chat bot
आपका साथी