Covid Vaccination: सक्षम लोग व व्यापारी खुद वहन करें टीके का खर्च, सीटीआइ ने की अपील

बृजेश गोयल ने बताया कि सीटीआइ के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने संकल्प लिया है कि वह कोरोना टीके की निर्धारित राशि का स्वेच्छा से भुगतान करेंगे। सीटीआइ ने देश और दिल्ली के सभी व्यापारियों और ट्रेड एसोसिएशंस से अनुरोध किया है कि वे सभी इस मुहिम का समर्थन करें।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:22 PM (IST)
Covid Vaccination: सक्षम लोग व व्यापारी खुद वहन करें टीके का खर्च, सीटीआइ ने की अपील
सक्षम लोग अपने वैक्सीन का खर्च खुद वहन करें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्र व दिल्ली सरकार की ओर से लोगों को नि:शुल्क कोरोना का टीका लगाने के प्रस्ताव के बीच व्यापारियों के संगठन चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने सभी सक्षम लोगों खासकर व्यापारियों से इसका खर्च खुद वहन करने का आग्रह किया है। उसने कहा है कि ऐसा कर वे समाज में आदर्श प्रस्तुत करें। सीटीआइ के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया देश की 135 करोड़ की आबादी तथा दिल्ली की दो करोड़ की पूरी आबादी को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने पर केंद्र और राज्य सरकार के ऊपर काफी बड़ा आर्थिक दबाव पैदा होगा।

इससे सामान्य विकास और कल्याण योजनाओं पर बुरा असर पड़ने से अंतत: सबका नुकसान होगा, जबकि सभी सक्षम लोग अपने वैक्सीन का खर्च खुद वहन करें तो केंद्र और राज्य सरकार बची हुई राशि का सदुपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकेगी।

अत: सीटीआइ का केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध है कि जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन के इंतजाम के साथ ही यह प्रावधान भी हो कि सक्षम लोग अपने वैक्सीन की राशि का स्वेच्छा से भुगतान कर सकें। अगर वैक्सीन देने के क्रम में तत्काल राशि संग्रह में तकनीकी दिक्कत हो, तो एक विशेष फंड बनाकर उसका बैंक खाता नंबर सार्वजनिक किया जाए। जिन लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगे, वे स्वेच्छा से उसकी निर्धारित राशि उस बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

सीटीआइ के समस्त पदाधिकारियों ने लिया संकल्प

बृजेश गोयल ने बताया कि सीटीआइ के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि वह कोरोना टीके की निर्धारित राशि का स्वेच्छा से भुगतान करेंगे। सीटीआइ ने देश और दिल्ली के सभी व्यापारियों और ट्रेड एसोसिएशंस से अनुरोध किया है कि वे सभी इस मुहिम का समर्थन करें और देश और अपने राज्य की अर्थव्यवस्था में सहयोग करें।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी