Delhi Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण दर हुई 0.11 फीसद, सामने आए कोरोना के 71 नए मामले

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर कई दिनों के बाद बढ़कर 0.10 फीसद से अधिक हो गई है। एक दिन पहले भी संक्रमण दर 0.07 फीसद थी जो बढ़कर 0.11 फीसद हो गई। इससे मंगलवार को कोरोना के 71 नए मामले आए। वहीं 42 मरीज ठीक हुए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:59 PM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण दर हुई 0.11 फीसद, सामने आए कोरोना के 71 नए मामले
कोविशील्ड की पहुंची चार लाख डोज file photo

 नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर कई दिनों के बाद बढ़कर 0.10 फीसद से अधिक हो गई है। एक दिन पहले भी संक्रमण दर 0.07 फीसद थी, जो बढ़कर 0.11 फीसद हो गई। इससे मंगलवार को कोरोना के 71 नए मामले आए। वहीं 42 मरीज ठीक हुए। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामले अधिक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या थोड़ी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक 14 लाख 36 हजार 26 मामले आए हैं। इसमें से 14 लाख 10 हजार 410 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.21 फीसद है।

वहीं मृतकों की कुल संख्या 25 हजार 46 हो गई है। इससे मृत्यु दर 1.74 फीसद है। मौजूदा समय में 570 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 332 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली में अभी 299 कंटेनमेंट जोन हैं।

 वैक्सीन लगवाने में ट्रांसजेंडर नहीं दिखा रहे रुचि

मध्य जिला प्रशासन की ओर से ट्रांसजेंडरों को वैक्सीन लगवाने की पहल की गई थी, लेकिन वे इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके चलते अब प्रशासनिक अधिकारी एनजीओ की मदद से जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी में है। अधिकारियों की मानें तो ट्रांसजेंडरों के लिए दो दिवसीय कैंप दरियागंज इलाके में लगाया गया था, जहां करीब 150 ट्रांसजेंडरों ने ही वैक्सीन लगवाई। प्रशासन को उम्मीद थी कि 500 से अधिक ट्रांसजेंडर वैक्सीन लगवाएंगे। एडीएम नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन की ओर से एक बार फिर कोरोना टीकाकरण के लिए कैंप लगवाया जाएगा, जिसके लिए एनजीओ की मदद भी ली जाएगी, जो ट्रांसजेंडरों को जागरूक करेंगे। वहीं, इस दौरान उन्हें राशन किट भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी