Covid ICU Bed: कोरोना के बीच मिली अच्छी खबर, राजधानी के कई अस्पतालों में 1035 ICU बेड खाली

दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक मंगलवार शाम सात बजे तक कुल 6663 आइसीयू बेड में से 1063 और कुल 24327 आक्सीजन बेड में से 10616 आक्सीजन बेड खाली थे। पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के नए मामलों और संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:44 PM (IST)
Covid ICU Bed: कोरोना के बीच मिली अच्छी खबर, राजधानी के कई अस्पतालों में 1035 ICU बेड खाली
आइसीयू बेड की समस्या खत्म, 15 फीसद से ज्यादा बेड खाली

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में आक्सीजन की समस्या खत्म होने के बाद अब आइसीयू और आक्सीजन बेड की समस्या भी अब खत्म हो गई है। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अब 15 फीसद से ज्यादा आइसीयू बेड खाली हैं। इसका बड़ा कारण कोरोना के नए मामले घटने के बाद अस्पतालों में प्रतिदिन भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम होना है। साथ ही बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। इस वजह से अस्पताल में बेड न मिलने की समस्या भी खत्म हो रही है।

अधिकतर बड़े अस्पतालों में आइसीयू बेड खाली होने से अब लोगों को बेड की किल्लत से निजात मिली है। बड़े अस्पतालों की बात करें तो गुरु तेग बहादुर (जीटीबी), लोकनायक, एम्स, सफदरजंग, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज सहित कई अन्य अस्पतालों में भी आइसीयू और आक्सीजन बेड खाली हैं। इसके अलावा अगर निजी अस्पतालों की बात करें तो विमहंस, सरोज, डिवाइन, शांति मुकुंद और मधुकर रेनबो सहित अन्य कई अस्पतालों में भी आइसीयू बेड खाली हैं।

दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक मंगलवार शाम सात बजे तक कुल 6,663 आइसीयू बेड में से 1063 और कुल 24,327 आक्सीजन बेड में से 10,616 आक्सीजन बेड खाली थे। उल्लेखनीय है पिछले करीब दो सप्ताह से भी ज्यादा समय से दिल्ली में कोरोना के नए मामलों और संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है तो वहीं मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ रही है। इससे अस्पतालों के ऊपर मरीजों का दबाव कम हो रहा है जिससे मरीजों को बेड मिलने में आसानी हो रही है। वहीं, अगर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित सामान्य बेड की बात करें तो विभिन्न अस्पतालों में करीब 13 हजार बेड खाली हैं।

अस्पताल कुल आइसीयू बेड खाली बेड

जीटीबी 800 321 लोकनायक 750 189 राजीव गांधी 325 115 बाबा साहब अंबेडकर 200 32 दीन दयाल उपाध्याय 250 31 सरदार पटेल (डीआरडीओ) 128 33 आचार्य भिक्षु 30 16 विमहंस 130 57 मधुकर रेनबो 26 20 डिवाइन मल्टीस्पेशलिटी 30 12 एम्स 72 4 एम्स ट्रामा 71 2 सफदरजंग 80 5 सरोज सुपर स्पेशलिटी 63 5 शांति मुकुंद 24 5 बेस अस्पताल कैंट 50 5
chat bot
आपका साथी