सरकार ने कोरोना से राहत देने के लिए उठाया बड़ा कदम, दिल्ली के हर इलाके में बनाया कोविड सेंटर, यहां देखें लिस्ट

हल्के लक्षण वाले मरीजों को होटल व बैंक्वेट हाल में भर्ती किया जाएगा वहीं गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। दिल्ली के हर इलाके में यह सुविधा देने का प्रयास सरकार की ओर से किया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:11 AM (IST)
सरकार ने कोरोना से राहत देने के लिए उठाया बड़ा कदम, दिल्ली के हर इलाके में बनाया कोविड सेंटर, यहां देखें लिस्ट
कोरोना संक्रमितों के इलाज की दिशा में सरकार ने उठाया कदम

नई दिल्ली [भगवान झा]। दिल्ली सरकार ने काेरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए क्षेत्र के बड़े अस्पतालों को बैंक्वेट हाल व होटलों के साथ संबंद्ध किया है। जिससे कि लोगों को जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सके। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होटल व बैंक्वेट हाल में भर्ती किया जाएगा वहीं गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। दिल्ली के हर इलाके में यह सुविधा देने का प्रयास सरकार की ओर से किया गया है।

राजधानी के पांच बड़े सरकारी अस्पतालों को बैंक्वेट हाल और होटलों से संबद्ध किया गया है। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल को शहनाई बैंक्वेट हाल के साथ संबद्ध किया गया है। बाबा साहब आंबेडकर अस्पताल को रोहिणी सेक्टर 13 स्थित ग्रैंड उत्सव बैंक्वेट हाल के साथ संबद्ध किया गया है। दीप चंद बंधु अस्पताल को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसिएक सैंडोज बैंक्वेट हाल से संबद्ध किया गया है। शाहदरा स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को विवेक विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स काम्लेक्स से संबंद्ध किया गया है। हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को गोल्डन ट्यूलिप बैंक्वेट हाल से संबद्ध किया गया है।

इसी तरह राजधानी के निजी अस्पतालों को भी बैंक्वेट हाल व होटलों से संबद्ध किया गया है। गंगाराम अस्पताल को होटल जीवतेश, गोल्डन बैंक्वेट हाल से संबद्ध किया गया है। बी एल कपूर अस्पताल को होटल पित्राशीष पीआरएम और राज वाटिका बैंक्वेट हाल करोलबाग से संबद्ध किया गया है। धर्मशिला अस्पताल को फ्रेसर सुइट मयूर विहार से संबद्ध किया गया है। मेट्रो प्रीत विहार अस्पताल को क्रिस्टल बैंक्वेट हाल लक्ष्मी नगर से संबद्ध किया गया है।

मैक्स शालिमार बाग को कैस्पिया होटल से संबद्ध किया गया है। जयपुर गोल्डन को होटल एलए से संबद्ध किया गया है। सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को सेवेन सी होटल और बैंक्वेट हाल से संबद्ध किया गया है। फोर्टिस शालिमार बाग को क्राउन प्लाजा होटल से संबद्ध किया गया है। पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल को होटल कंट्री इन से संबद्ध किया गया है। मैक्स स्मार्ट को स्वेल्ट होटल डिस्ट्रिक्ट सेंटर साकेत से संबद्ध किया गया है।

होली फैमिली को सूर्या होटल व बैंक्वेट हाल न्यू फ्रेंड्स कालोनी से संबद्ध किया गया है। अपोलो अस्पताल को ओखला फेज वन स्थित क्राउन प्लाजा से संबद्ध किया गया है। मूलचंद अस्पताल को होटल पार्क इन बाय रेडिसन लाजपत नगर से संबद्ध किया गया है। विम्हांस अस्पताल को लाजपत नगर स्थित कारोन होटल से संबद्ध किया गया है। मणिपाल अस्पताल को होटल आइटीसी वेलकम द्वारका से संबद्ध किया गया है। वेंकटेश्वर अस्पताल को कापसहेड़ा स्थित अजिजा बैंक्वेट हाल से संबद्ध किया गया है।

माता चानन देवी अस्पताल को आशीर्वाद बैंक्वेट हाल जनकपुरी व अजिजा बैंक्वेट हाल कापसहेड़ा से संबद्ध किया गया है। आकाश अस्पताल को कुंदन बैंक्वेट कापसहेड़ा से संबद्ध किया गया है। महाराजा अग्रसेन अस्पताल पंजाबी बाग को रेडिसन ब्ल्यू होटल पश्चिम विहार से संबद्ध किया गया है। बालाजी एक्शन अस्पताल को होटल एस के प्रीमियम हरि नगर से संबद्ध किया गया है। कालरा अस्पताल को होटल सिग्नेचर ग्रैंड से संबद्ध किया गया है। सेहगल नीओ को पंजाबी बाग क्लब, होटल स्विफ्ट इन, होटल वाटरफाल, होटल देव पैलेस से संबद्ध किया गया है। होटल व बैंक्वेट हाल में मरीज के भर्ती होने पर संबंधित अस्पताल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तरदायी होगा।

chat bot
आपका साथी