Coronavirus Vaccination Update: दिल्ली में अब तक का रिकार्डतोड़ टीकाकरण

टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राजधानी में बृहस्पतिवार को अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। इससे पहले 22 फरवरी को 27219 लोगों ने टीका लगवाया था। जबकि बृहस्पतिवार को 402 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 27959 लोगों ने टीका लगवाया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:22 AM (IST)
Coronavirus Vaccination Update: दिल्ली में अब तक का रिकार्डतोड़ टीकाकरण
27959 लोगों ने 402 टीकाकरण केंद्रों पर लगवाया कोरोना का टीका

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राजधानी में बृहस्पतिवार को अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। इससे पहले 22 फरवरी को 27219 लोगों ने टीका लगवाया था। जबकि बृहस्पतिवार को 402 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 27959 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें से 69 फीसद लोगों ने निजी अस्पतालों में व 31 फीसद लोगों ने सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाया।

टीका लगवाने वालों में बुजुर्गों की संख्या सर्वाधिक रही। पहली डोज लेने वाले 23,150 लोगों में से 14,328 बुजुर्ग शामिल रहे। वहीं, 45-59 साल के बीमारियों से पीड़ित 2175 लोगों ने टीका लगवाया। साथ ही 4413 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और 2234 स्वास्थ्यकर्मियों ने भी टीका लगवाया।

छह लोगों में ही हुआ दुष्प्रभाव

बृहस्पतिवार को कुल 27,959 लोगों में टीकाकरण हुआ। जिसमें 4809 लोगों ने टीके की दूसरी डोज ली। वहीं, सिर्फ छह लोगों में ही टीका लगने के बाद हल्के दुष्प्रभाव देखे गए।

चार मार्च को टीकाकरण के आंकड़ें

कुल टीकाकरण- 27,959

पहली डोज- 23,150

60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग- 14,328

45 से 59 वर्ष के लोग-2175

अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 4413

स्वास्थ्य कर्मी- 2234

दूसरी डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी-4809

इधर इससे पहले बुधवार को भी काफी लोगों ने टीका लिया। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राजधानी में बुधवार को कुल 25,054 लोगों ने टीका लगवाया था। इनमें 13,794 बुजुर्ग शामिल रहे। इससे लगातार दूसरे दिन भी टीका लगवाने वालों में बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा रही।

chat bot
आपका साथी