Coronavirus Vaccine: दिल्ली में पिछले दिन के मुकाबले 24.73 फीसद कम हुआ टीकाकरण

दिल्ली में भी टीकाकरण केंद्र बढ़ाकर 313 कर दिए गए हैं। लेकिन पिछले चार दिन लगातार बड़ी संख्या में टीकाकरण होने के बाद मंगलवार को एक बार फिर अभियान थोड़ा सुस्त पड़ गया। मंगलवार को दिल्ली में 20466 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:23 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: दिल्ली में पिछले दिन के मुकाबले 24.73 फीसद कम हुआ टीकाकरण
दिल्ली में अब दो दिन ही बचा है स्वास्थ्य कर्मियों के वैैक्सीन लेने का दिन।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर टीकाकरण बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है। दिल्ली में भी टीकाकरण केंद्र बढ़ाकर 313 कर दिए गए हैं। लेकिन पिछले चार दिन लगातार बड़ी संख्या में टीकाकरण होने के बाद मंगलवार को एक बार फिर अभियान थोड़ा सुस्त पड़ गया। मंगलवार को दिल्ली में 20,466 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगा। इसके तहत 18,492 कर्मचारियों को टीके की पहली डोज व 1974 कर्मचारियों को टीके की दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण के बाद सिर्फ तीन कर्मचारियों में टीके के हल्के दुष्प्रभाव देखे गए। एक दिन पहले 27,219 कर्मचारियों को टीका लगा था। इस लिहाज से मंगलवार को पिछले दिन के मुकाबले 24.73 फीसद (6735) कम टीकाकरण हुआ।

यह भी तब जब स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज देने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल तीन लाख 23 हजार 890 कर्मचारियों को टीके की पहली डोज लगी है। इनमें एक लाख 37 हजार 635 स्वास्थ्य कर्मी व एक लाख 86 हजार 255 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं। इस तरह अभी तक 52.9 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों व 53.2 फीसद अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लग चुका है। जबकि अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण इसी माह चार फरवरी को शुरू हुआ था। फिर भी टीकाकरण को लेकर अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों में उत्साह अधिक देखा जा रहा है। यही वजह है कि अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण अधिक हुआ है।

23 फरवरी को टीकाकरण के आंकड़े

टीका लेने वाले कुल कर्मचारी- 20,466

दूसरी डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी- 1974

पहली डोज लेने वाले कर्मचारी- 18,492

पहली डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी- 2703

पहली डोज लेने वाले अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 15,789

chat bot
आपका साथी