Coronavirus Vaccination : वैक्सीन के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने ली सेल्फी, अस्पताल में था उत्सव का माहौल

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि जीवन का ये एक विशेष और यादगार अनुभव है। टीका लगवाते हुए और वैक्सीन की शीशी के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जमकर सेल्फी व तस्वीरें खींची और इसके बाद उन्हें फौरन इंटरनेट मीडिया पर साझा किया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:08 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : वैक्सीन के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने ली सेल्फी, अस्पताल में था उत्सव का माहौल
कोरोना वैक्‍सीन के साथ सेल्‍फी लेती हुई स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी।

नई दिल्ली, भगवान झा। आम दिनों के मुकाबले शनिवार का दिन उन सभी अस्पतालों के लिए खास था, जहां वैक्सीन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी और शनिवार को यह ऐतिहासिक दिन किसी त्योहार से कम नहीं था। जैसे ही पहला टीका लगाकर स्वास्थ्यकर्मी कक्ष से बाहर निकले, सभी ने तालियों से उनका स्वागत किया और बधाई दी।

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि जीवन का ये एक विशेष और यादगार अनुभव है। टीका लगवाते हुए और वैक्सीन की शीशी के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जमकर सेल्फी व तस्वीरें खींची और इसके बाद उन्हें फौरन इंटरनेट मीडिया पर साझा किया। सभी ने अपनी खुशी को बयां करते हुए वैक्सीन पर अपने विश्वास को दर्शाया और जमकर बधाइयां बटोरी। अवलोकन कक्ष में टीका लगाने के बाद बैठे स्वास्थ्यकर्मी अपने अनुभव एक-दूसरे से साझा किए। दूसरी तरफ अस्पताल परिसर में कई चिकित्सक समूह बनाकर वैक्सीन पर विचार-विमर्श करते हुए नजर आए।

जनकपुरी स्थित अतिविशिष्ट अस्पताल में कोविड-19 के नोडल आफिसर डा. बीके त्यागी ने बताया कि कोरोना महामारी देश के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस दौरान अस्पताल के कई कर्मचारी संक्रमित हुए। पर संकट की इस घड़ी का सभी ने डटकर सामना किया है।

कोरोना महामारी को हम मात दे सकते हैं, शुरुआत में इस बात पर विश्वास करना काफी मुश्किल था। लेकिन आज लगता है सावधानी व सतर्कता की बदौलत हम कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां चल रही है, हमे उस पर बिना किसी आधार के विश्वास करने से बचना चाहिए।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी