Coronavirus : 13 मार्च से 7अप्रैल के बीच अग्रसेन अस्पताल गए लोग खुद को घर में करें क्वारंटाइन

Coronavirus यदि किसी को सूखी खांसी तेज बुखार या सांस लेने की तकलीफ है तो 25100093 25100096 25100097 पर संपर्क करें।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 02:16 PM (IST)
Coronavirus : 13 मार्च से 7अप्रैल के बीच अग्रसेन अस्पताल गए लोग खुद को घर में करें क्वारंटाइन
Coronavirus : 13 मार्च से 7अप्रैल के बीच अग्रसेन अस्पताल गए लोग खुद को घर में करें क्वारंटाइन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में पिछले सप्ताह आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। इनमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व हाउस कीपिंग स्टाफ शामिल है। ऐसे में पश्चिमी जिला प्रशासन ने उन मरीजों व तीमारदारों से अपील की है कि 13 मार्च से सात अप्रैल तक जिन भी लोगों ने अस्पताल का दौरा किया है, वे खुद को होम क्वारंटाइन कर लें, ताकि उनके माध्यम से ये वायरस अन्य लोगों को प्रभावित न कर सके। यदि किसी को सूखी खांसी, तेज बुखार या सांस लेने की तकलीफ की शिकायत है तो वे तुरंत राजा गार्डन स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 25100093, 25100096, 25100097 पर संपर्क करें।

यहां पर बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन, दिलशाद गार्डन, दिल्ली राज्य कैंसर अस्पताल और पंजाबी बाग स्थित महाराज अग्रेस अस्पताल कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हैं। 

गंगाराम में 108 स्वास्थ्यकर्मी हुए क्वारंटाइन

वहीं, कोरोना के मरीज के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन किए गए गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक इस अस्पताल के 108 में से छह कर्मचारियों की जांच कराई गई है, जिसमें से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इस कर्मचारी में अभी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। वह गैस्ट्रोलॉजी विभाग में तकनीशियन है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कर्मचारियों को क्वारंटाइन किए पांच दिन हो गए हैं। उन सभी की जांच होगी।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोरोना से पीडि़त मरीज की एंडोस्कोपी के दौरान यह तकनीशियन उसके संपर्क में आया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ही बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल के 24 डॉक्टर, 72 नर्स, 6 तकनीशियन, 4 वार्ड बॉय और एक अन्य कर्मचारी को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से 23 भर्ती हैं जबकि 85 कर्मचारी अपने घर में क्वारंटाइन किए गए हैं। दिल्ली में अभी तक करीब 32 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी