Coronavirus in Delhi: राजधानी में लगातार चौथे दिन बढ़ा कोरोना, सामने आए 256 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 38 हजार 849 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 26 हजार 712 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.10 फीसद है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:20 PM (IST)
Coronavirus in Delhi: राजधानी में लगातार चौथे दिन बढ़ा कोरोना, सामने आए 256 नए मामले
संक्रमदर 0.41 फीसद, 24 घंटे में आए 256 नए मामले।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]राजधानी में कोरोना के नए मामलों में लगातार चौथे दिन बढ़ोत्तरी जारी रही। शुक्रवार को 256 नए मामले सामने आए। वहीं, एक मरीज की मौत हो गई। जबकि इससे 35 दिन पहले 22 जनवरी को 266 नए मामले सामने आए थे। साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 0.41 फीसद हो गई है। जबकि 193 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 38 हजार 849 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 26 हजार 712 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.10 फीसद है।

दिल्ली में कोरोना से मरने वालेां की संख्या 10 हजार से ज्यादा

वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,906 है। जबकि मृत्यु दर 1.71 फीसद पर स्थिर बनी हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब बढ़कर 1231 हो गई है। इनमें से 400 मरीज अस्पतालों में व एक मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। इसके अलावा 574 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहा हैं।

24 घंटे में 62768 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 22 लाख 55 हजार 443 सैंपल की जांच हुई है। इनमें से 62,468 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 0.41 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले संक्रमण दर 0.34 फीसद थी। हालांकि कोरोना के मामलों में वृद्धि के बावजूद कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 550 रह गई है।

बता दें कि कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। लोग बिना मास्क के ही बाहर निकल रहे हैं। शारीरिक दूरी का भी खास ख्याल नहीं रखा जा रहा है। लोग पहले की अपेक्षा ज्यादा ध्यान नहीं रख रहे हैं। ऐसे में महामारी फिर एक बार अपने पुराने तरीके में लौट जाएगी इसलिए सरकार लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील क रही है। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।

chat bot
आपका साथी