Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के नए मामले रिकार्ड स्तर के करीब, मिले 8321 नए मामले

संक्रमण बढ़ने से कोरोना के नए मामले आए दिन एक नई ऊंचाई छू रहे हैं। इस वजह से हालात बेकाबू हो चुके हैं। स्थिति यह है कि करीब पांच माह बाद कोरोना के मामले आठ हजार से अधिक पहुंच गए। इस वजह से शुक्रवार को 8321 नए मामले आए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:21 AM (IST)
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के नए मामले रिकार्ड स्तर के करीब, मिले 8321 नए मामले
115 दिन में सबसे ज्यादा 39 की मौत

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमण बढ़ने से कोरोना के नए मामले आए दिन एक नई ऊंचाई छू रहे हैं। इस वजह से हालात बेकाबू हो चुके हैं। स्थिति यह है कि करीब पांच माह बाद कोरोना के मामले आठ हजार से अधिक पहुंच गए। इस वजह से शुक्रवार को 8321 नए मामले आए, जो 149 दिनों में सबसे अधिक है। इसके अलावा पिछले साल दो मार्च को दिल्ली में कोरोना का पहला मामले आने के बाद से अब तक का यह दूसरा सर्वाधिक मामला है। इसलिए कोरोना के नए मामले रिकार्ड स्तर के करीब पहुंच गए हैं। यदि यही स्थिति रही तो एक-दो दिन में ही कोरोना का कहर रिकार्ड स्तर से आगे निकल सकता है। इसके अलावा 24 घंटे में 5032 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन चिंताजनक यह है कि 39 मरीजों की मौत हो गई, जो 115 दिनों में सबसे अधिक है।

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले सात लाख के पार

इससे पहले 15 दिसंबर को 41 मरीजों की मौत हुई थी। लिहाजा, कोरोना मामले बढ़ने के साथ जानलेवा भी होने लगा है। इस वजह से पिछले पांच दिनों में ही 115 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, डाक्टर यह कहते रहे हैं कि कोरोना की मौजूदा लहर में हल्के संक्रमण के मरीज अधिक आ रहे हैं लेकिन जिस गति से संक्रमण बढ़ रहा है यदि उसे जल्द नियंत्रित नहीं किया गया तो मौत के आंकड़े भयावह स्थिति तक पहुंच सकते हैं। दिल्ली में पिछले साल 11 नवंबर को सबसे अधिक 8593 मामले आए थे। इसके बाद यह दूसरा मौका है जब कोरोना के मामले आठ हजार से अधिक पहुंच गए।

ठीक होने की दर 94.64 फीसद

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल सात लाख छह हजार 526 मामले आ चुके हैं। जिसमें छह लाख 68 हजार 699 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 94.64 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 11,197 पहुंच गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.58 फीसद है। हालांकि, कुल मृत्यु दर में पहले के मुकाबले कमी आई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 26,631 हो गई है। इनमें से 4732 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 122 मरीज कोविड केयर सेंटर व 68 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। इसके अलावा 13,188 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

रिकार्ड एक लाख 9 हजार 398 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 53 लाख 66 हजार 581 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से एक लाख 9 हजार 398 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। यह एक दिन में जांच का सर्वाधिक आंकड़ा है। जिसमें से 9.79 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। इसके पहले एक दिन में सबसे ज्यादा छह अप्रैल को एक लाख तीन हजार 453 सैंपल की जांच की गई थी। तब संक्रमण दर 4.93 फीसद थी और 5100 मामले आए थे।

कंटेनमेंट जोन हुए 4768

24 घंटे में 542 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4768 हो गई है। एक दिन पहले दिल्ली में 4226 कंटेनमेंट जोन थे।

पांच दिन में कोरोना के मामले और मौत के आंकड़े

तारीख मामले मौत

9 अप्रैल 8321 39

8 अप्रैल 7437 24

7 अप्रैल 5506 20

6 अप्रैल 5100 17

5 अप्रैल 3548 15

कुल--- 29,912 115

chat bot
आपका साथी