Coronavirus in Delhi: दिल्ली में 131 दिन में सबसे ज्यादा मौतें, सक्रिय मरीज 43 हजार के पार

अस्पतालों के आइसीयू में आक्सीजन बेड व वेंटिलेटर बेड कम पड़ गए हैं। स्थिति यह कि सक्रिय मरीजों की संख्या 43 हजार के पार पहुंच चुकी है।पिछले 24 घंटे में 7972 मरीज ठीक भी हुए हैं लेकिन 81 मरीजों की मौत हो गई जो 131 दिन में सबसे ज्यादा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:45 AM (IST)
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में 131 दिन में सबसे ज्यादा मौतें, सक्रिय मरीज 43 हजार के पार
दिल्ली में कोरोना के रिकार्ड 13,468 नए मामले, 81 मरीजों की मौत

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना कहर बरपाने लगा है। पिछले कुछ समय से संक्रमण दर लगातार बढ़ने के कारण कोरोना के नए मामले हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी कोरोना के रिकार्ड 13,468 नए मामले आए। इसके पहले लगातार दो दिन 10 हजार से अधिक मामले आए थे। इस वजह से पिछले तीन दिन में ही कोरोना के 35,733 नए मामले आ चुके हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घट रही है। इस कारण से मरीजों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

अस्पतालों में कम पड़ रहे बेड

अस्पतालों के आइसीयू में आक्सीजन बेड व वेंटिलेटर बेड कम पड़ गए हैं। स्थिति यह कि सक्रिय मरीजों की संख्या 43 हजार के पार पहुंच चुकी है। हलांकि, पिछले 24 घंटे में 7972 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन 81 मरीजों की मौत हो गई, जो 131 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले पिछले तीन दिसंबर को 82 मरीजों की मौत हुई थी। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ मौत के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। इस वजह से पिछले तीन दिनों में 201 मरीजों की मौत हुई है।

संक्रमण दर 12.44 फीसद से बढ़कर हुई 13.14 फीसद

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल सात लाख 50 हजार 156 मामले आ चुके हैं। जिसमें छह लाख 95 हजार 210 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 93.28 फीसद घटकर 92.67 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 11,436 हो गई है। इस वजह से मृत्यु 1.52 फीसद है। सक्रिय मरीजों की संख्या 38,095 से बढ़कर 43,510 हो गई है। दिल्ली में एक समय में इतने ज्यादा सक्रिय मरीज पहले कभी नहीं रहे। इनमें से 7731 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 286 व कोविड हेल्थ सेंटर में 71 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 21,954 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

24 घंटे में एक लाख दो हजार 460 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 57 लाख 53 हजार 100 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें एक लाख दो हजार 460 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 13.14 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 12.44 फीसद थी। जो अब बढ़कर 13.14 फीसद हो गई है।

कंटेनमेंट जोन हुए 6852

संक्रमण बढ़ने के कारण 677 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में 6852 कंटेनमेंट जोन हैं। एक दिन पहले 6175 कंटेनमेंट जोन थे।

सात दिन में आए कोरोना के मामलें

तारीख मामले मौत संक्रमण दर (फीसद में) 13 अप्रैल 13,468 81 13.14 12 अप्रैल 11,491 72 12.44 11 अप्रैल 10,774 48 9.43 10 अप्रैल 7897 39 10.21 9 अप्रैल 8521 39 7.79 8 अप्रैल 7437 24 8.10 7 अप्रैल 5506 20 6.10 कुल मामले-- 65,094 323

chat bot
आपका साथी