Coronavirus in Delhi : साढ़े चार माह बाद संक्रमण दर 10 फीसद के पार, मिले 7897 नए मामले

राजधानी में साढ़े चार माह बाद कोरोना की संक्रमण दर एक बार फिर 10 फीसद से अधिक हो गई। लिहाजा पिछले दिन के मुकाबले 24 घंटे में 32024 सैंपल की जांच कम होने के बावजूद शनिवार को कोरोना के 7897 नए मामले मिले।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:44 AM (IST)
Coronavirus in Delhi : साढ़े चार माह बाद संक्रमण दर 10 फीसद के पार, मिले 7897 नए मामले
24 नवंबर को संक्रमण दर 10.14 फीसद थी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में साढ़े चार माह बाद कोरोना की संक्रमण दर एक बार फिर 10 फीसद से अधिक हो गई। लिहाजा पिछले दिन के मुकाबले 24 घंटे में 32,024 सैंपल की जांच कम होने के बावजूद शनिवार को कोरोना के 7897 नए मामले मिले। वहीं, संक्रमण दर 10.21 फीसद रही। पिछले 24 घंटे में 5716 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं लगातार दूसरे दिन 39 मरीजों की मौत हो गई। इससे दो दिन में ही कोरोना से 78 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ऐसे समझें दिल्ली का हाल 7,14,423 मरीज अब तक मिले 35,809 मामले छह दिन में आए 6,74, 415 मरीज ठीक हो चुके हैं। 96.39 फीसद हुई ठीक होने की दर 11,235 मरीजों की मौत हो चुकी 154 मरीजों की मौत छह दिनों में हुई 1.57 फीसद है मृत्यु दर 28,773 सक्रिय मरीज हैं 5398 हैं सक्रिय मरीज 150 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं 62 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं 15,266 मरीज होम आइसोलेशन में हैं 948 कंटेनमेंट जोन 24 घंटे में बने 5716 हो गई है कंटेनमेंट जोन की संख्या 24 घंटे में 77,374 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 54 लाख 43 हजार 955 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 77,374 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 10.21 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। पिछले 24 नवंबर के बाद यह पहला मौका है, जब संक्रमण दर 10 फीसद से अधिक हुई है।

24 नवंबर को संक्रमण दर 10.14 फीसद थी। एक दिन पहले दिल्ली में एक लाख नौ हजार 398 सैंपल की जांच हुई थी और 7.79 फीसद सैंपल पाजिटिव मिले थे।

छह दिन में यूं बढ़ी संक्रमण

दर तारीख संक्रमण दर (फीसद में)

10 अप्रैल 10.21

9 अप्रैल 7.79

8 अप्रैल 8.10

7 अप्रैल 6.10

6 अप्रैल 4.93

5 अप्रैल 5.54

chat bot
आपका साथी