Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 240 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत

बुधवार को कोरोना के 240 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमण दर में भी मामूली रूप से बढ़ोत्तरी हुई। साथ ही तीन मरीजों की मौत हो गई जबकि 196 मरीज ठीक हुए।इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1584 हो गई।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:14 AM (IST)
Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 240 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में संक्रमण दर 0.35 फीसद, बीते 24 घंटे में 196 मरीज हुए ठीक।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई। बुधवार को कोरोना के 240 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण दर में भी मामूली रूप से बढ़ोत्तरी हुई। साथ ही तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 196 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1584 हो गई।

दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 39 हजार 921 मामले आ चुके

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 39 हजार 921 मामले आ चुके हैं। जिसमें छह लाख 27 हजार 423 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.04 फीसद है।

दिल्ली में अब तक मृतकों की संख्या 10,914 पहुंची

वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,914 हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.71 फीसद पर स्थिर है। इस समय अस्पतालों में 513 मरीज भर्ती हैं। वहीं, पांच मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। साथ ही 826 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।

24 घंटे में 68831 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 25 लाख 55 हजार 887 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 68,831 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 0.35 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

12 कंटेनमेंट जोन बढ़े

दिल्ली में कोरोना के नए मामले बढ़ने से बुधवार को 12 कंटेनमेंट जोन बढ़ गए। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 562 से बढ़कर 574 हो गई है।

बाजार में बढ़ी चिंता

इधर, राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने लगा है। इसे देखते हुए बाजारों में चिंता का माहौल है। क्योंकि इसका सर्वाधिक असर बाजारों के कारोबार पर पड़ता है। लाकडाउन या बाजार बंद जैसे फैसलों से कारोबार काफी प्रभावित होता है। ऐसे में दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने दिल्ली के बाजारों से कोरोना से बचाव के इंतजामों को लेकर सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी