अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा 125 बिस्तरों वाला कोरोना अस्पतालः कालका

गुरुद्वारा बंगला साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में बाला प्रीतम दवाखाने खोले गए जहां बाज़ार दर के मुकाबले दस से 90 फीसद तक सस्ती दवा मिलती है। मुफ्त किडनी डायलेसिस केंद्र शुरू किया गया है। चार सौ बिस्तरों वाला कोरोना केयर केंद्र भी बनाया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:15 PM (IST)
अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा 125 बिस्तरों वाला कोरोना अस्पतालः कालका
अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा 125 बिस्तरों वाला कोरोना अस्पताल।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा बाला साहिब अस्पताल परिसर में तैयार किया जा रहा 125 बिस्तरों वाला कोरोना अस्पताल अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। यह जानकारी डीएसजीएमसी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने दी।

मरीज़ों को इलाज में मिलेगी 50 फीसद छूट

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के इलाज में हुई परेशानी को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया जा रहा है। इसमें आपरेशन थियेटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। सिंह सभाओं की सिफारिश पर आने वाले मरीज़ों को इलाज में 50 फीसद छूट मिलेगी।

अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में

प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इसके निर्माण में देश विदेश से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बंगला साहिब गुरुद्वारा में लगभग साढ़े चार महीने पहले शुरू किए गए एमआरआइ व सीटी स्कैन डायगनोस्टिक केंद्र में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों ने कम कीमत पर जांच करा चुके हैं।

केवल 50 रुपये में एमआरआइ व सीटी स्कैन

15 सौ के करीब मरीजों ने केवल 50 रुपये में एमआरआइ व सीटी स्कैन कराया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कमेटी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई कदम उठाए हैं। गुरुद्वारा बंगला साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में बाला प्रीतम दवाखाने खोले गए जहां बाज़ार दर के मुकाबले दस से 90 फीसद तक सस्ती दवा मिलती है। मुफ्त किडनी डायलेसिस केंद्र शुरू किया गया है। चार सौ बिस्तरों वाला कोरोना केयर केंद्र भी बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी