Coronavirus : 200 करोड़ रुपये तक का ग्लोबल टेंडर नहीं जारी करेगी दिल्ली सरकार

Coronavirus दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इससे भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की है।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:14 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 01:31 PM (IST)
Coronavirus :  200 करोड़ रुपये तक का ग्लोबल टेंडर नहीं जारी करेगी दिल्ली सरकार
Coronavirus : 200 करोड़ रुपये तक का ग्लोबल टेंडर नहीं जारी करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus: केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना का समर्थन दिल्ली सरकार ने भी किया है। दिल्ली सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि 200 करोड़ रुपये तक का कोई भी ग्लोबल टेंडर जारी न किया जाए, ताकि घरेलू कारोबार को दिल्ली में बढ़ावा दिया जा सके।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इससे भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की है। केंद्र सरकार ने कहा कि 200 करोड़ रुपये तक के किसी सौदे के लिए ग्लोबल टेंडर जारी नहीं किया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने भी सभी विभागों के प्रमुखों, एमसीडी कमिश्नर, स्वायत्त संस्थाओं से कहा है कि केंद्र सरकार के नियम का पालन करें। माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) को फायदा होगा। दिल्ली सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग को जरूरी संशोधन करने के लिए कहा है। इससे दिल्ली के लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों को फायदा मिलेगा व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होगी।

chat bot
आपका साथी