दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर 200 के पार, मंत्री की अपील 'लोग पहनें मास्क-करें नियमों का पालन'

ट्वीट कर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दिल्ली के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रयास असर दिखा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि मास्क जरूर पहनें।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:05 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर 200 के पार, मंत्री की अपील 'लोग पहनें मास्क-करें नियमों का पालन'
दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 98.10 फीसद है।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। इस वजह से 24 घंटे के दौरान नए मामले 200 के पार पहुंच गए। बृहस्पतिवार को 220 नए मामले आए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस माह पिछले 17 दिन में चौथी बार कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।

इस बाबत ट्वीट कर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दिल्ली के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रयास असर दिखा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि मास्क जरूर पहनें और कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करें। उनका यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है, जब पिछले दो दिन से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 23 फरवरी को दिल्ली में 145 व 24 फरवरी को 200 मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 188 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 38 हजार 593 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 26 हजार 519 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.10 फीसद है।

वहीं मृतकों की कुल संख्या 10,905 है। दो दिन पहले दिल्ली में 1,054 सक्रिय मरीज थे। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,169 हो गई है। इनमें से 412 मरीज अस्पतालों में व एक मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। इसके अलावा 536 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहा हैं।

संक्रमण दर 0.34 फीसद

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 21 लाख 92 हजार 675 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 63,998 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है, जिसमें से 0.34 फीसद सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एक दिन पहले संक्रमण दर 0.36 फीसद थी।

chat bot
आपका साथी