दिल्‍ली में रविवार को कोरोना के बढ़े 2244 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची एक लाख के करीब

दिल्‍ली में रविवार को फिर कोरोना के 2244 मरीज बढ़े हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्‍या एक लाख के करीब पहुंचने वाली हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:01 AM (IST)
दिल्‍ली में रविवार को कोरोना के बढ़े 2244 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची एक लाख के करीब
दिल्‍ली में रविवार को कोरोना के बढ़े 2244 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची एक लाख के करीब

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से स्‍थिरता देखी जा रही है। इस वजह से कोरोना के मामलों के दोगुना होने की गति 14 दिन से बढकर करीब 18 दिन हो गई है। यदि मौजूदा स्‍थिति बरकरार रही तो डब्‍लिंग रेट में और बढोतरी हो सकती है। इसे दिल्‍ली के लिए अच्‍छा संकेत माना जा रहा है। इससे कोरोना के बढते मामलों से लोगों को थोडी राहत मिल सकती है। हालांकि रविवार को कोरोना के 2244 नए मामले आए। इस वजह से दिल्‍ली में कोरोना के कुल मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं।

दिल्‍ली में नियंत्रित हो रहे मरीज

वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढती जा रही है। अभी तक कुल 71.73 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे दिल्‍ली में हालत नियंत्रित होते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 63 मरीजों की मौत हुई है। इस वजह से मृतकों की संख्‍या 3067 हो गई है। वहीं एक दिन में 3083 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्‍ली में अब तक कुल 99,444 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं।

सोमवार को पार करेगा एक लाख का आंकड़ा

सोमवार को पीडितों की संख्‍या एक लाख को पार कर जाएगी। मौजूदा समय में 71,339 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्‍या बढकर 3067 हो गई है। मौजूदा समय में 25,038 सक्रिय मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इसमें अस्‍पतालों में 5356 मरीज अस्‍पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड हेल्‍थ सेंटर में 148 व कोविड केयर सेंटर में 1726 मरीज भर्ती हैं। जबकि 15,564 मरीज होम आइसालेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं।

एक दिन में सर्वाधिक 23,136 सैंपल की जांच

दिल्‍ली में अब तक कुल छह लाख 43 हजार 504 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 23,136 लोगों के सैंपल जांच किए गए। जिसमें आरटीपीसीआर से 9873 व रैपिड एंटीजन से 13,263 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से करीब 11 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि 18 जून को दिल्‍ली में कोरोना के 49,979 मामले आए थे। इसके बाद 17 दिन में 49,465 मामले आए। इस वजह से कुल मामले 99,444 हो गए। इस तरह 18 वें दिन मामले दोगुने हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी