Weather Update: दिल्‍ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, फिर पड़ सकते हैं ओले

स्काईमेट वेदर के विज्ञानी महेश पालावत के मुताबिक, इस बार पश्चिमी विक्षोभ काफी लंबा होगा। इसी वजह से पूरे देशभर में इस सप्ताह मौसम में बदलाव देखन के लिए मिलेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:01 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:04 AM (IST)
Weather Update: दिल्‍ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, फिर पड़ सकते हैं ओले
Weather Update: दिल्‍ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, फिर पड़ सकते हैं ओले

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। हालांकि तेज बारिश के बाद अब रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे मौसम का मिजाज बदल चुका है। बारिश ने ठंड बढ़ा दिया है। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार से दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों की भी फिजा फिर बदलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिनभर बादल छाए रहेंगे इसके साथ ही हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश का दौर सप्ताह के अंत यानी शनिवार तक जारी रहेगा। इस दौरान बुधवार और बृहस्पतिवार को तो तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है। 

स्काईमेट वेदर के विज्ञानी महेश पालावत के मुताबिक, इस बार पश्चिमी विक्षोभ काफी लंबा होगा। इसी वजह से पूरे देशभर में इस सप्ताह मौसम में बदलाव देखन के लिए मिलेगा।

इससे पहले दिल्ली-एनसीार के इलाकों में रविवार को तेज हवाओं के बीच चटख धूप खिली। इससे दिल्ली वासियों को ठंड से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 58 से 100 फीसद तक रहा। 

दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

chat bot
आपका साथी