ICSE&ISC Result 2021: 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर्स के नाम का नहीं हुआ एलान

CISCE Result 2021 सीआइएससीई ने वर्ष 2021 के लिए 10वीं (आइसीएसई) व 12वीं (आइएससी) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। दसवीं की परीक्षा में 99.98% और 12वीं की परीक्षा में 99.76% छात्र सफल हुए हैं। छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:53 PM (IST)
ICSE&ISC Result 2021: 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर्स के नाम का नहीं हुआ एलान
आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद नोएडा सेक्टर 135 स्थित द श्रीराम मिलेनियम स्कूल में खुशी जाहिर करते विद्यार्थी।

नई दिल्ली [गौरव वाजपेयी]। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने इस वर्ष की आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने शनिवार को आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित किए। परिणामों के आधार पर इस साल 10वीं में 99.98% और 12वीं 99.76% छात्र पास हुए है। इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 2लाख 19 हजार 499 थी जिनमें से 2 लाख 19 हजार 454 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि आईएससी की परीक्षा देने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 94 हजार 11 थी इनमें 93 हजार 781 छात्र पास हुए हैं।

हालांकि, बोर्ड ने गत वर्ष की भांति मेरिट सूची नहीं जारी की है। बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से उपजे असाधारण हालात के चलते ये फैसला किया है। वहीं, पिछले साल 2020 के परिणामों की बात करें तो आईसीएसई में पिछले साल 99.34 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं आईएससी बोर्ड में 96.84 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए थे। 10 वीं में शामिल परीक्षार्थी- 2,19,499 10वीं परीक्षा में सफल परीक्षार्थी- 2,19,454 (99.98 प्रतिशत) 12वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी- 94011 12वीं परीक्षा में सफल परीक्षार्थी- 93781 (99.76 प्रतिशत)

वहीं, आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद नोएडा सेक्टर 135 स्थित द श्रीराम मिलेनियम स्कूल में छात्रों ने खुशी का इजहार किया। 

chat bot
आपका साथी