दैनिक जागरण संस्कारशाला : बच्चों ने सीखा सच्ची मित्रता का महत्व

दैनिक जागरण संस्कारशाला के तहत मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें गत बुधवार को दोस्ती का अनुशासन विषय पर दैनिक जागरण में प्रकाशित कहानी सबसे बड़ी उपलब्धि के माध्यम से विद्यार्थियों को मित्रता का महत्व बताया गया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:46 PM (IST)
दैनिक जागरण संस्कारशाला : बच्चों ने सीखा सच्ची मित्रता का महत्व
दैनिक जागरण संस्कारशाला में भाग लेते बच्‍चे। फोटो- जागरण।

नई दिल्ली, रितु राणा। दैनिक जागरण संस्कारशाला के तहत मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें गत बुधवार को दोस्ती का अनुशासन विषय पर दैनिक जागरण में प्रकाशित कहानी सबसे बड़ी उपलब्धि के माध्यम से विद्यार्थियों को मित्रता का महत्व बताया गया। कार्यशाला में 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों में संस्कार स्थापित करने के उद्देश्य से हर वर्ष स्कूलों में संस्कारशाला का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जा रहा है।बता दें कि कोरोना के कारण सरकार ने पूरे देश में स्‍कूल कॉलेज को बंद कर दिया है। जो फिलहाल ऑनलाइन क्‍लास के माध्‍यम से चल रहे हैं।

शिक्षिका प्रिया कश्यप ने सबसे पहले बच्चों को कहानी पढ़कर सुनाई

कार्यशाला की शुरुआत कर शिक्षिका प्रिया कश्यप ने सबसे पहले बच्चों को कहानी पढ़कर सुनाई। इसके बाद सच्ची मित्रता का अर्थ समझाते हुए बताया कि मित्र एक अनमोल खजाना होता है और मित्रता का भाव उस खजाने की रक्षा करता है। वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में मित्रता का काफी महत्व होता है, जो मित्र हमारे स्कूल में बनते हैं उनसे हमारा जीवनभर का रिश्ता जुड़ जाता है।

मित्रता से बड़ी उपलब्धि जीवन में और कोई नहीं, जीवन की कठिनाइयों को सुलझाने के लिए एक मित्र बहुत जरूरी होता है। ऐसी कई बातें होती हैं जो सिर्फ हम अपने मित्र से ही साझा कर सकते हैं। इसलिए इस रिश्ते को जीवनभर संजोकर रखें। उन्होंने यह भी बताया कि मित्रता में एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहना भी जरूरी है। इस दौरान कहानी से प्रेरित हुए बच्चों ने उत्सुकतापूर्वक कई प्रश्न भी पूछे। उसके बाद प्रश्न व उत्तर लिखकर एक वर्कशीट तैयार की।

आवारा सांड ने दादी-पोते पर किया अटैक, वीडियो में देखिए कैसे दो बार मारी खतरनाक टक्‍कर

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी