Delhi Unlock 3: लॉकडाउन में कई और छूट का एलान कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल, होटल-जिम फिलहाल रहेंगे बंद

Delhi Unlock 3 एक-दो दिन में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में अनलॉक-3 के तहत मिलने वाली राहत की मुहर लगाई जा सकती है। ऐसे में शनिवार को छूट को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार एलान कर सकती है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:57 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 12:07 PM (IST)
Delhi Unlock 3: लॉकडाउन में कई और छूट का एलान कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल, होटल-जिम फिलहाल रहेंगे बंद
Delhi Unlock 3: लॉकडाउन में कई और छूट का एलान कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल, होटल-जिम फिलहाल रहेंगे बंद

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। आगामी 14 जून यानी सोमवार को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बीच दिल्ली में अब अनलॉक-3 की तैयारी तेज हो गई है। इससे पहले 31 मई से अनलॉक-1 और 7 जून से अनलॉक 2 शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में अनलॉक-3 के तहत मिलने वाली राहत के फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है। ऐसे में शनिवार को छूट को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार एलान कर सकती है। इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो सकता है। होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का निर्णय टल सकता है। बता दें कि मामलों और मौतों की संख्‍या में मई के मुकाबले खासी गिरावट आई है। फिर भी दिल्‍ली सरकार कोई चांस नहीं लेना चाहती। इसलिए धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है।

दिल्‍ली में अभी क्‍या-क्‍या है फिलहाल बंद साप्ताहिक बाजार जिम रेस्‍तरां सिनेमा हॉल सलून स्‍पा बार शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर पार्क गार्डन सार्वजनिक स्थलों पर शादियां

बता दें कि दिल्ली में अनलॉक 2 के तहत दुकानों को ऑड-इवेन के आधार पर खोलने की अनुमति मिल गई है। हालांकि, दुकानदारी सभी दुकानों को खोलने की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन इसकी अनुमति मिलना मुश्किल है।

वहीं, 48 दिनों के लॉकडाउन के बाद 7 जून अनलॉक-2 के तहत दिल्‍ली के बाजार और दफ्तर खुल गए हैं। दिल्‍ली मेट्रो भी आधी क्षमता से चल रही है। सरकारी दफ्तर खोले जा रहे हैं, लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।

7 जून से क्‍या-क्‍या खुला दिल्ली परिवहन निगम की बसें 50 फीसद क्षमता के साथ शराब की दुकानें (ऑड-ईवन) 50 फीसद क्षमता के साथ सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 50 फीसद क्षमता के साथ दिल्‍ली मेट्रो जरूरी सामानों की दुकान (सभी दिन) रेस्‍तरां (टेकअवे) मार्केट और मार्केट कॉम्‍पलेक्‍स (ऑड-इवेन के आधार पर) मॉल्‍स (ऑड-ईवन)

अनलॉक में इन बातों का रखें ध्यान

शारीरिक दूरी का पालन करें। अगर कोई पालन नहीं करें तो उन्हें टोकें। दुकानदारों और आम लोगों को भी अपने अपने स्तर पर पहल की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो संक्रमण फिर बढ़ेगा, दुकानें फिर बंद होगी, आपका नुकसान फिर होगा। अपनी आदतें बदलें। ऐसा न करें कि पुलिस या सरकार सख्ती करेगी तभी मास्क पहनेंगे। गंदा मास्क न पहनें, इससे खुद को भी नुकसान है। जरूरत होने पर घर से बाहर निकलें। निकलते वक्त डबल मास्क पहनना न भूलें। पिछली बार की तरह छूट मिलते ही बाहर घूमने ने निकलें। मॉल-बाजारों में भीड़ न लगाएं। पिछली गलती से सीख लें और इस बार उस तरह की लापरवाही नहीं करें।

Noida-Greater Noida Zila Panchayat Chunav: सीएम योगी के लिए राहत की खबर, नोएडा में भाजपा उम्मीदवार अमित चौधरी की जीत तय

बिना लाइसेंस की दवा फैक्ट्री में चल रहा था बुखार की गोली को कोरोनावायरस की दवा बनाने का खेल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल

बिजली विभाग के क्लर्क की गलती से सरकारी खजाने में जमा हो गए रिश्वत के 54 लाख रुपये, अब नहीं दे पा रहे हिसाब-किताब, पढ़िए पूरी कहानी

सुशांत सिंह आत्महत्या कर सकता है तो तुम क्यों नहीं, ऐसा सुनने के बाद प्रेमिका ने कर लिया सुसाइड, पढ़िए कहां हुई घटना

Delhi Metro Lockdown News: दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन Delhi Metro को 4000 करोड़ से अधिक का घाटा

chat bot
आपका साथी