वाट्सअप हैक कर भी की जाती है ठगी, क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन को पकड़ा, हुआ मामले का खुलासा

आरोपित ने विभिन्न बैंक खातों में साढ़े तीन लाख रुपये जमा करा लिए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद ग्रेटर नोएडा से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर मिजोरम में भी गिरफ्तार हो चुका है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:11 PM (IST)
वाट्सअप हैक कर भी की जाती है ठगी, क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन को पकड़ा, हुआ मामले का खुलासा
इसमें बताया गया कि किसी ने उसका वाट्सएप हैक कर लिया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वाट्स एप हैक कर ठगी करने वाले नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों के वाट़्स एप को हैक उनके रिश्तेदारों व जानकारों से मदद के नाम पर रुपये मांगता था। हाल ही में ग्रेटर नोएडा निवासी आरोपित लवसन चिनागोरोम इमर्सन ने 3.50 लाख की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपित के पास से फर्जी कागजात पर जारी सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौ अक्टूबर को एक शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि किसी ने उसका वाट्सएप हैक कर लिया।

फिर उनकी फोटो लगा कर उनके रिश्तेदारों व जानकारों से रुपये मांगे। आरोपित ने इस तरह से विभिन्न बैंक खातों में साढ़े तीन लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर मिजोरम में भी गिरफ्तार हो चुका है। उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है और वह साइबर ठगी में लिप्त है।

वाहन चोर गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र की एएटीएस टीम ने सरिता विहार इलाके से वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिल्ली से कार चोरी कर दक्षिणी राज्यों में ऊंचे दामों में बेच देता था। आरोपित की पहचान मेरठ के रहने वाले जुल्फुकार के रूप में हुई है। टीम ने आरोपित से चार कार बरामद की है। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के चलते एएटीएस टीम लगातार आरोपित की तलाश कर रही थी।

बृहस्पतिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सरिता विहार रोड पर चे¨कग की जा रही थी। टीम ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर जांच की तो आरोपित की कार राजेंद्र नगर इलाके से चोरी की निकली। टीम ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में तीन और गाडि़यां को जब्त कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर से गाड़ी चोरी कर हैदराबाद और चेन्नई में बेचता था। वह गाड़ी के चेचिस नंबर को भी खराब कर देता था।

उधर दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी थाना पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक महिलाओं के साथ मिलकर इलाके में देह व्यापार का धंधा चलाते थे। आरोपितों की पहचान अंकित कुमार और ऋषभ के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली कि हंसराज पार्क के पास कुछ लोग देह व्यापार के इरादे से खड़े हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर कार में सवार लोगों के पास भेजा गया, जहां तीन महिलाएं और दो युवक सवार थे। ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने पहले तीन हजार रुपये में सौदा किया। इसके बाद पास में मौजूद टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपितों को मौके से ही पकड़ लिया। आरोपितों ने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं था, इसलिए वे गलत संगति में पड़कर देह व्यापार करने लगे।

chat bot
आपका साथी