Delhi Weather Forecast: आज हल्की बारिश होने के आसार, चल सकती है 40 kpmh की रफ्तार से हवा

Delhi Weather Forecast मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक रूप से दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:28 AM (IST)
Delhi Weather Forecast: आज हल्की बारिश होने के आसार, चल सकती है 40 kpmh की रफ्तार से हवा
दिल्ली और एनसीआर में संभावित बारिश की सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Weather Forecast:  पिछले एक महीने के दौरान उमस और गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को बुधवार को इससे हल्की राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के पूर्वानुमान की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के हालात नहीं बन रहे हैं, लेकिन हल्की बारिश जरूर हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक,  बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिल सकती है। 

स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) ने बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा जो दिल्ली के दक्षिण में थोड़ी कमजोर स्थिति में है, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भरी हवा से फिर सक्रिय हो रही है। मध्य प्रदेश की तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इन्हीं के प्रभाव से बुधवार को बारिश होने की संभावना बन रही है।

तापमान करेगा परेशान

इससे पहले मंगलवार को तो बदरा बिन बरसे ही उड़ गए, लेकिन बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 54 से 83 फीसद रहा।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं होने के चलते अप्रैल-मई जैसी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग परेशान हैं। बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के अलावा दफ्तरों के लिए निकले लोग पसीने से तर नजर आए। हालांकि, हल्की हवा चल रही है, लेकिन वह भी ज्यादा असर नहीं कर पा रही है। मौसम विभाग की ओर यह जानकारी भी सामने आई है कि इस बार अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर से मानसून विदा होगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी