सीटीइटी 2021 के परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

Central Teacher Eligibility Test Result 2021 सभी सफल उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस बार कुल 239501 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 01:29 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 01:50 PM (IST)
सीटीइटी 2021 के परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट
डिजिलाकर से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को  (Central Teacher Eligibility Test Result 2021) परीक्षा के 14वें संस्करण के परिणाम जारी कर दिए। ये परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित हुई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस बार परीक्षा दी थी वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इस बार कुल 3058974 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें 1611423 उम्मीदवारों ने पेपर-1 और 1447551 उम्मीदवारों ने पेपर-2 के लिए पंजीकरण कराया था। वहीं, परीक्षा के लिए कुल 1247217 उम्मीदवारों ने पेपर-1 की परीक्षा दी थी। 1104454 उम्मीदवारों ने पेपर-2 की परीक्षा दी थी। लेकिन पेपर 1 में 1247217 उम्मीदवारों में से कुल 414798 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा उत्तीर्णकी है। वहीं, पेपर 2 में 1104454 उम्मीदवारों में से कुल 239501 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

यहां देखें रिजल्ट

सभी सफल उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

डिजिलॉकर पर मिलेगा परिणाम

बोर्ड ने एक परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी सफल उम्मीदवार बोर्ड या सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखने के बाद डिजिलाकर से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। सफल उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर बोर्ड की तरफ से लागिन से संबंधित जानकरी भेजी जाएगी जिसकी मदद से वह लागिन करके अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी