CBSE Exam Result 2021: बीते साल के मुकाबले 95 फीसद अंक लाने वाले छात्रों की संख्या हुई दोगुनी

शिक्षाविदों के मुताबिक सीबीएसई ने स्कूलों को साप तौर पर पारदर्शिता रखते हुए अंकों को माडरेट करने और अंकों को मनमाने तौर पर न बढ़ाने को कहा था। इन सब के बावजूद इस साल दोगुना बढ़ा ये आंकड़ा शीर्ष कालेजों में कड़ी प्रतिस्पर्धा और उच्च कट-आफ का संकेत है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:38 AM (IST)
CBSE Exam Result 2021: बीते साल के मुकाबले 95 फीसद अंक लाने वाले छात्रों की संख्या हुई दोगुनी
परीक्षा में 70 हजार से अधिक छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक हैं।

नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12वीं के परिणाम में इस बार जमकर अंकों की बरसात हुई है। इस बार 95 फीसद से अधिक अंक लाने वाले की संख्या बीते साल के मुकाबले दोगुनी है। इस साल 70 हजार से अधिक छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक हैं। जबकि बीते साल ये आंकड़ा 38 हजार था। वहीं, साल 2019 की तुलना में इस साल 95 फीसद से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या लगभग चार गुना हो गई है। साल 2019 में 17 हजार छात्रों के 95 फीसद से अधिक अंक आए थे। एक प्रकार से लगातार ये आंकड़ा दोगुना हो रहा है।

शिक्षाविदों के मुताबिक सीबीएसई ने स्कूलों को साप तौर पर पारदर्शिता रखते हुए अंकों को माडरेट करने और अंकों को मनमाने तौर पर न बढ़ाने को कहा था। इन सब के बावजूद इस साल दोगुना बढ़ा ये आंकड़ा शीर्ष कालेजों में कड़ी प्रतिस्पर्धा और उच्च कट-आफ का संकेत है। हालांकि, 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या थोड़ी घटी है। इस साल 150152 छात्रों के 90 फीसद से अधिक अंक आए हैं।

पिछले साल लगभग 160000 छात्रों के 90 फीसद से अधिक अंक आए थे। साल 2019 में यह संख्या लगभग 94000 थी। एक प्रकार से देखें तो बीते साल प्रश्न पत्र की प्रणाली में हुए बदलाव से अंकों की बरसात हुई थी तो वहीं इस साल बदली मूल्यांकन नीति से अंकों की बरसात हुई है।

सीबीएसई 12वीं कक्षा में 95 फीसद से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र

वर्ष छात्रों की संख्या

2015-16 9,351

2016-17 10,091

2017-18 12,737

2018-19 17,693

2019-20 38,686

2020-21 70,004

chat bot
आपका साथी