CBSE ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेंगे प्रश्न पत्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से कक्षा 9 से 12 की परीक्षाओं में कुछ अहम बदलाव किए हैं। इस सत्र से अधिक योग्यता-आधारित प्रश्न या प्रश्न जो वास्तविक जीवन या अपरिचित स्थितियों में अवधारणाओं के अनुप्रयोग का आकलन करते हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:56 PM (IST)
CBSE ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेंगे प्रश्न पत्र
सीबीएसई ने इस शैक्षणिक सत्र से परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव

 नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से कक्षा 9 से 12 की परीक्षाओं में कुछ अहम बदलाव किए हैं। इस सत्र से अधिक योग्यता-आधारित प्रश्न या प्रश्न जो वास्तविक जीवन या अपरिचित स्थितियों में अवधारणाओं के अनुप्रयोग का आकलन करते हैं वो 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा और 9वीं -11वीं की वार्षिक परीक्षाओं में पूछे जाएंगे।

बोर्ड के मुताबिक अब कक्षा 9 और 10 में लगभग 30 फीसद बहुविकल्पीय, केस-आधारित और सोर्स आधारित इंटीग्रेटेड सवाल पूछे जाएंगे। 20 फीसद सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और 50 फीसद लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के होंगे।

वहीं, कक्षा 11 और 12 में 20 फीसद योग्यता आधारित प्रश्न, 20 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और बाकि 60 फीसद लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होंगे।

chat bot
आपका साथी