CBSE Board Exam 2021: दिल्ली समेत देश भर के करीब 30 लाख छात्रों को मिली राहत, 10वीं की परीक्षा रद, 12वीं की टली

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद पीएम मोदी ने सीबीएसई के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 4 मई से शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:52 PM (IST)
CBSE Board Exam 2021: दिल्ली समेत देश भर के करीब 30 लाख छात्रों को मिली राहत, 10वीं की परीक्षा रद, 12वीं की टली
प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग के बाद सीबीएसई बोर्ड ने लिया फैसला, चार मई से शुरू होने थे एग्जाम।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। CBSE Board Exam 2021: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया गया है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 4 मई से शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद कर दिया है।

बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, बताया अब 1 जून को एक और बैठक की जाएगी। जिसमें तब के हालात को देखते हुए परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा। अगर 12वीं की परीक्षाएं होती हैं तो छात्रों को बोर्ड की तरफ से 15 दिन पहले ही सूचित कर दिया जाएगा।

वहीं, सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद कर दी गई है। इन छात्रों का मूल्यांकन परफार्मेंस के आधार पर होगा। इसमें प्री बोर्ड परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट कार्य व एक्सेसमेंट के अंक जोड़े जा सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे बाद में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बाबा साहेब डिजिटल कला महोत्सवः आप भी घर बैठे आसानी से जीत सकते हैं 75 हजार रुपये इनाम, जानिए तरीका

उल्लेखनीय है कि देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्य के मुख्य मंत्रियों, नेताओं और छात्रों ने परीक्षाओं को रद करने की अपील की थी। सीबीएसई के इस फैसले से देश में करीब 30 लाख छात्रों को राहत मिली है।

ये भी पढ़ें-फिल्म अभिनेता राजेश खट्टर कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद के अस्पताल में चल रहा है इलाज

chat bot
आपका साथी