CBSE 12th Result: 12वीं पास करने के लिए 87,651 छात्रों को देनी होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

इस साल 157934 छात्र यानि 13.24 छात्रों के 90 फीसद या उससे ज्यादा नंबर आए है। वहीं 38686 यानी 3.24 फीसदी छात्रों ने 95 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर हासिल किया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:12 AM (IST)
CBSE 12th Result: 12वीं पास करने के लिए 87,651 छात्रों को देनी होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
CBSE 12th Result: 12वीं पास करने के लिए 87,651 छात्रों को देनी होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल अधिकतर छात्रों को पास किया है, लेकिन इस साल 7.35 फीसद छात्र ऐसे है जिनकी कंपार्टमेंट आयी है। इन्हें इस साल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पास करने के लिए फिर से परीक्षा देनी होगी। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल कुल 87,651 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी है, जो कि साल 2019 के मुकाबले कम है। साल 2019 में 99,207 छात्रों को कंपार्टमेंट आई थी।

अभी कंपार्टमेंट परीक्षा की तय नहीं हुई है तारीख

वहीं, बोर्ड ने इस साल के कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा माहौल को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड भारत सरकार से सलाह करके ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों के बारे में कोई घोषणा करेगा।

87,651 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल

साल 2020           साल 2019

कुल छात्र - 87651 कुल छात्र- 99207

फीसद- 7.35 फीसद - 8.23

पूर्वी दिल्ली - 5337 छात्र पूर्वी दिल्ली- 12050

पश्चिमी दिल्ली- 3734 पश्चिमी दिल्ली - 0

अजमेर- 7072 अजमेर- 10361

भुवनेश्वर- 3902 भुवनेश्वर- 5119

पंचकूला- 5935 पंचकूला- 14655

चेन्नई- 1660 चेन्नई- 4212

पटना- 14152 पटना- 15109

गुवाहाटी- 3644 गुवाहाटी- 5954

प्रयागराज- 13722 प्रयागराज- 19340

त्रिवेंद्रम - 670 त्रिवेंद्रम- 512

देहरादून- 6614 देहरादून- 11895

बेंगलूरु- 302 बेंगलूरु- 0

पूणे-1508 पूणे- 0

भोपाल- 3921 भोपाल- 0

नोएडा- 9454 नोएडा-0

चंडीगढ़-6024 चंडीगढ- 0

कुल- 87651 कुल- 99207

13.24 छात्रों के 90 फीसद अंक

इस साल 1,57,934 छात्र यानि 13.24 छात्रों के 90 फीसद या उससे ज्यादा नंबर आए है। वहीं 38,686 यानी 3.24 फीसदी छात्रों ने 95 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर हासिल किया है।

बता दें कि इस कोरोना महामारी के कारण बच्‍चों को काफी परेशानी हुई। शिक्षण कार्य भी सही और सुचारू तरीके से नहीं हो पाया। कोरोना महामारी ने पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्‍व की रफ्तार रोक दी थी जो अब धीरे-धीरे अनलॉक होने लगी है। 

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी