CBSE 10th Result 2021: परिणाम सुधरा पर नहीं बदली दिल्ली की रैंक

2020 की तुलना में दिल्ली के परीक्षा परिणाम में 12 फीसद से ज्यादा उछाल है।इस बार पश्चिमी दिल्ली का पास फीसद 98.74 और पूर्वी दिल्ली जोन का पास फीसद 97.80 फीसद है। जबकि पिछले साल पश्चिमी दिल्ली जोन का पास फीसद 85.96 और पूर्वी दिल्ली जोन का 85.79 फीसद था।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:51 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021: परिणाम सुधरा पर नहीं बदली दिल्ली की रैंक
पिछले साल की तरह 14वें एवं 15वें स्थान पर ही रहे पश्चिमी और पूर्वी दिल्ली जोन

नई दिल्ली [राहुल चौहान] केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए 10वीं के परीक्षा परिणाम में दिल्ली के पास फीसद में बढ़ोत्तरी होने से सुधार हुआ है। लेकिन, पिछले साल की तरह ही पश्चिमी जोन 14वें एवं पूर्वी जोन 15वें स्थान पर ही रहे। हालांकि, 2020 की तुलना में दिल्ली के परीक्षा परिणाम में 12 फीसद से ज्यादा उछाल आया है। इस बार पश्चिमी दिल्ली का पास फीसद 98.74 और पूर्वी दिल्ली जोन का पास फीसद 97.80 फीसद है। जबकि पिछले साल पश्चिमी दिल्ली जोन का पास फीसद 85.96 और पूर्वी दिल्ली जोन का 85.79 फीसद था। इस तरह पश्चिमी जोन के परीक्षा परिणाम में 12.78 और पूर्वी जोन के में 12.01 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है।

इसके साथ ही त्रिवेंद्रम जोन 99.99 फीसद परिणाम के साथ पिछले साल की तरह पहले स्थान पर बरकरार रहा है। वहीं, 2020 के मुकाबले त्रिवेंद्रम का पास फीसद 0.78 फीसद बढ़ गया। जबकि 99.96 फीसद के साथ बेंगलुरू जोन दूसरे स्थान पर है। पिछले साल बेंगलुरू तीसरे स्थान पर था। वहीं, चेन्नई जोन 99.94 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर है। वह पिछले साल दूसरे स्थान पर था।

एनसीआर की बात करें तो नोएडा जोन भी पिछले साल की तरह इस बार भी 13वें स्थान पर ही है। लेकिन, उसका पास फीसद बढ़कर 98.78 फीसद हो गया है। पिछले साल नोएडा जोन का परिणाम 87.51 फीसद था। इस तरह नोएडा के पास फीसद में 11.27 फीसद की वृद्धि हुई है। जबकि अंतिम 16वें पायदान पर 90.54 फीसद के साथ गुवाहाटी जोन रहा।

जोनवार पास फीसद

1- त्रिवेंद्रम 99.99

2- बेंगालुरू 99.96

3- चेन्नई 99.94

4- पुणे 99.92

5- अजमेर 99.88

6- पंचकुला 99.77

7- पटना 99.66

8-भुवनेश्वर 99.62

9-भोपाल 99.47

10-चंडीगढ़ 99.46

11-देहरादून 99.23

12-प्रयागराज 99.19

13-नोएडा 98.78

14-पश्चिमी दिल्ली 98.74

15- पूर्वी दिल्ली 97.80

16-गुवाहाटी 90.54

यह भी जानें- 2020 में पश्चिमी का 85.96 और पूर्वी जोन का 85.79 फीसद था पास फीसद इस बार पश्चिमी का 98.74 और पूर्वी जोन का 97.80 फीसद है पास फीसद पिछले साल की तरह 14वें एवं 15वें स्थान पर ही रहे पश्चिमी और पूर्वी दिल्ली जोन

chat bot
आपका साथी