दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शाहीन बाग में मामला दर्ज

एनआईए के डीएसपी ने शिकायत में बताया कि स्थानीय विधायक और उनके समर्थकों ने जफर-उल-इस्लाम खान के चैरिटी अलायंस के परिसर में एनआईए के तलाशी अभियान में बाधा डाली। परिसर से छापेमारी टीम के प्रस्थान के समय अमानतउल्ला खान और उनके समर्थकों ने टीम को जबरन रोका और बहस की।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:07 PM (IST)
दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शाहीन बाग में मामला दर्ज
विधायक अमानतुल्लाह खान की फाइल फोटो- ANI

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के शाहीन बाग थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विधायक के खिलाफ एनआईए के डीएसपी ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह एक परिसर में छापा मारने गए थे जहां विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने आकर उनके काम में परेशानी डाली। पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर एनआईए की एक टीम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफर उल इस्लाम के आफिस पर छापा मारने गई थी। इसकी सूचना पर विधायक अमानतुल्लाह खान अपने कार्यकताओं के साथ वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर एनआईए के डीएसपी ने स्थानीय पुलिस को मामले की शिकायत दी। एनआईए के डीएसपी ने शिकायत में बताया कि स्थानीय विधायक और उनके समर्थकों ने जफर-उल-इस्लाम खान के चैरिटी अलायंस के परिसर में एनआईए के तलाशी अभियान में बाधा डाली। परिसर से छापेमारी टीम के प्रस्थान के समय, अमानतउल्ला खान और उनके समर्थकों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया और एनआईए टीम को जबरन रोका और बहस की।

जफरुल इस्लाम का विवादों से रहा है पुराना नाता

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। अप्रैल माह में उनके एक विवादित फेसबुक पोस्ट ने जमकर हंगामा मचाया था। इसके चलते उनपर देशद्रोह का मुकदमा भी चल रहा है। फेसबुक पोस्ट जिसमें उन्होंने लिखा था ¨हदुत्व विचारधारा के लोग सोचते हैं कि कारोबारी हितों की वजह से अरब देश भारत के मुस्लिमों की सुरक्षा की चिंता नहीं करेंगे, वो भूल गए है कि भारतीय मुस्लिमों का अरब और मुस्लिम देशों से कैसे रिश्ते हैं, जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, उस दिन जलजला आ जाएगा। इस पोस्ट में उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग को लेकर विवादास्पद इस्लामिक प्रचार जाकिर नाइक का भी समर्थन किया था।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी