सड़क किनारे युवतियों से अभद्रता करने वालों पर मामला दर्ज, स्वाति मालीवाल ने की थी कार्रवाई की मांग

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़ितों में से एक दार्जिलिंग निवासी 30 वर्षीय युवती ने शिकायत की है। इसके आधार पर सफदरजंग एनक्लेव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:10 AM (IST)
सड़क किनारे युवतियों से अभद्रता करने वालों पर मामला दर्ज, स्वाति मालीवाल ने की थी कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की थी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, अरविंद द्विवेदी। सफदरजंग एनक्लेव थाना क्षेत्र में सड़क पर कैब का इंतजार कर रही युवतियों और महिलाओं से अभद्रता करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 18-19 जुलाई की रात की इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। दरअसल, कुछ युवकों ने अश्लील इशारे करते हुए इन लोगों से अभद्र व्यवहार किया था। लेकिन, लड़कियों ने इस दौरान उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।

पुलिस कर रही जांच

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़ितों में से एक दार्जिलिंग निवासी 30 वर्षीय युवती ने शिकायत की है। इसके आधार पर सफदरजंग एनक्लेव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ितों में से दार्जिलिंग निवासी एक युवती ने पुलिस को दी है शिकायत

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने उन लड़कियों से संपर्क साधा जिनसे से कुछ लोग सड़क पर अभद्र व्यवहार कर रहे थे। युवती ने बताया कि 18-19 जुलाई की देर रात हौजखास विलेज के पास वे अपनी तीन अन्य सहेलियों के साथ कैब का इंतजार कर रही थी। तभी तीन-चार लोग आए और अश्लील इशारे करने के साथ-साथ अश्लील बातें करने लगे।

विरोध करने पर आरोपितों ने माफी मांगी तो मांग ली लेकिन उनका व्यवहार काफी गलत था। इस दौरान युवतियों ने उनका वीडियो बना लिया और उन पर चिल्लाने लगीं। इसके बाद युवतियों ने एक कैब की और डिफेंस काॅलोनी में डिनर किया। हालांकि उस वक्त उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। पुलिस को बुधवार को उनमें से एक युवती ने शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी