कांस्टेबल की पिटाई के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तम नगर थाना क्षेत्र स्थित जिम के भीतर पुलिसकर्मी की पिटाई के वायरल हुए वीडियो मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों के नाम रिंकू गुप्ता अश्विनी व काकू हैं। पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान तीनों मौजूद थे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:41 PM (IST)
कांस्टेबल की पिटाई के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल तीनों आरोपित फरार चल रहे हैं।

नई दिल्ली [गौतम मिश्रा]। उत्तम नगर थाना क्षेत्र स्थित जिम के भीतर पुलिसकर्मी की पिटाई के वायरल हुए वीडियो मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों के नाम रिंकू गुप्ता, अश्विनी व काकू हैं। पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान तीनों मौजूद थे। फिलहाल तीनों आरोपित फरार चल रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। ये टीमें न सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश के मेरठ व हरियाणा के गुरुग्राम में भी आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।

छानबीन में पता चला है कि यह वीडियो एक अप्रैल

हालांकि, इस पूरे प्रकरण में पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, इस पर अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध ली है। वहीं आरोपित रिंकू के भाई संजय गुप्ता को पीएसओ की दी गई सुविधा पुलिस ने वापस ले ली है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अभी तक की छानबीन में पता चला है कि यह वीडियो एक अप्रैल का है।

क्या है पूरा मामला

इंटरनेट मीडिया पर बुधवार शाम को एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में रिंकू गुप्ता नामक शख्स बाबा हरिदास नगर थाना में तैनात कांस्टेबल सुशील को पीटता नजर आ रहा है। रिंकू गुप्ता के अलावा एक और शख्स वीडियो में सुशील को पीट रहा है। यहां एक और पुलिसकर्मी मौजूद है जो बीचबचाव की कोशिश कर रहा है, लेकिन रिंकू इसकी बात को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए कांस्टेबल की पिटाई में जुटा रहा। इस दौरान रिंकू गुप्ता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो में कांस्टेबल सुशील नशे में नजर आ रहा है।

अहम सवाल

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांस्टेबल सुशील आरोपित रिंकू गुप्ता के भाई संजय गुप्ता की सुरक्षा में तैनात था। कुछ महीने पहले इसका तबादला कर दिया। वर्तमान में यह बाबा हरिदास नगर थाने में तैनात है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि सुशील तबादले के बाद उत्तम नगर थाना क्षेत्र में रिंकू के पास क्या करने आया था? यदि वह कार्यालय के कामकाज के सिलसिले में आया था तो क्या इसकी सूचना उसने अधिकारियों को दी थी। और बावर्दी एक कांस्टेबल का नशे में होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहा दूसरा पुलिसकर्मी वर्तमान में संजय की सुरक्षा में तैनात है। यह बात भी सवाल खड़े कर रहा है कि यह पुलिसकर्मी संजय के पास मौजूद न होकर रिंकू के पास क्या कर रहा था। आखिर वह कौन सा कारण था कि दोनों पुलिसकर्मियों में किसी ने भी इस घटना से वरीय अधिकारियों को अवगत नहीं कराया। ये ऐसे सवाल हैं, जिनका पुलिस को जवाब छानबीन के दौरान ढूंढना होगा।

chat bot
आपका साथी