बालश्रम के उन्मूलन के लिए बढ़ाया जाए बजट: कैलाश सत्यार्थी

कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि कोरोना महामारी ने बच्चों को सबसे अधिक असुरक्षित किया है। बच्चों के लिए बजट बढ़ाया जाना चाहिए ताकि उनकी अशिक्षा दूर की जा सके। परिसंवाद का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने किया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:53 PM (IST)
बालश्रम के उन्मूलन के लिए बढ़ाया जाए बजट: कैलाश सत्यार्थी
केएससीएफ की ओर से ‘कोविड-19 और बाल श्रम उन्मूलन’ विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम विरोधी दिवस की पूर्व संध्या पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन (केएससीएफ) की ओर से ‘कोविड-19 और बाल श्रम उन्मूलन’ विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। परिसंवाद का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने किया। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परिसंवाद में नीति आयोग के सहायक सलाहकार एसबी मुनिराजू, हरियाणा के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव समीर माथुर, बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल के अलावा राज्यों के बाल अधिकार आयोग और श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि कोरोना महामारी ने बच्चों को सबसे अधिक असुरक्षित किया है। बच्चों के लिए बजट बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि उनकी अशिक्षा दूर की जा सके।

chat bot
आपका साथी