महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार महिला का शव दो अलग-अलग बैक में मिला है। एक बैग में महिला का सिर है और दूसरे बैग में उसका धड़ है। दोनों बैग लावारिस हालत में पड़े थे।

By Amit SinghEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:00 PM (IST)
महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस
महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के निजामुद्दीन एरिया में मंगलवार शाम के महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृत महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार महिला का शव दो अलग-अलग बैक में मिला है। एक बैग में महिला का सिर है और दूसरे बैग में उसका धड़ है। दोनों बैग लावारिस हालत में पड़े थे। लावारिस बैग को देख एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही बैग खोला उसके होश उड़ गए। पुलिस के अनुसार फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आसपास के शहरों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

पोस्टमार्टम से तय होगी जांच की दिशा

पुलिस के अनुसार महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि महिला की हत्या किस तरह से की गई थी। उसे कितनी देर पहले मारा गया था। इससे जांच की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये भी पता चल सकेगा कि महिला की आयु लगभग कितनी है और हत्या के पहले उसके साथ कोई गलत हरकत तो नहीं की गई थी।

बाहर से लाकर शव फेंकने का संदेह

पुलिस के अनुसार आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और पुलिस को गुमराह करने के लिए कातिल ने शव लाकर वहां बैग में बंद कर फेंका था। पुलिस के अनुसार हो सकता है कि महिला की हत्या दिल्ली के आसपास के किसी शहर में की गई हो। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए वहां लाकर फेंक दिया गया हो। पुलिस निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार हो सकता है कि कोई ट्रेन के जरिए बैग में भरकर महिला का शव लाया है। पूर्वी में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी