Delhi Mask Fine Issue: 2000 रुपये जुर्माना की राशि से व्यक्ति को मास्क खरीदकर दे दिल्ली सरकारः भाजपा

Delhi Mask Fine Issue भाजपा नेता दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के इस निर्णय का विरोध करने के साथ ही मुफ्त मास्क वितरण कर रहे हैं जिससे कि गरीबों को कोरोना व जुर्माने से बचाया जा सके।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:08 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:08 AM (IST)
Delhi Mask Fine Issue:  2000 रुपये जुर्माना की राशि से व्यक्ति को मास्क खरीदकर दे दिल्ली सरकारः भाजपा
दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा राजधानी के कई इलाके में मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Delhi Mask Fine Issue:  दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये की जगह अब 2000 रुपये जुर्माना किए जाने का भारतीय जनता पार्टी विरोध कर रही है। वह इसे लोगों के साथ ज्यादती बता रही है। भाजपा नेता दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के इस निर्णय का विरोध करने के साथ ही मुफ्त मास्क वितरण कर रहे हैं, जिससे कि गरीबों को कोरोना व जुर्माने से बचाया जा सके।

दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा राजधानी के कई इलाके में मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विजय गोयल व सांसद प्रवेश वर्मा मंगलवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर मास्क विरतिरत करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) को मास्क न पहनने पर 2000 रुपये का जुर्माना करने का तरीका बदलना चाहिए। जिस व्यक्ति को 2000 रुपये जुर्माना किया जाए उसे सरकारी खजाने में जमा करने के बजाय उस राशि से मास्क खरीदकर उसे दिया जाए। इससे जुर्माना का जुर्माना और मास्क वितरण दोनों ही काम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम जुर्माने से पैसे इकट्ठे करना नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सवा पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में प्रतिदिन एक लाख जांच करने की जरूरत है, लेकिन सिर्फ 50 हजार लोगों की जांच हो रही है। हीअस्पतालों में आइसीयू बेड और वेंटिलेटर की कमी है। आइसीयू बेड के लिए दिल्ली सरकार कुछ न करके केवल केन्द्र को कोस रही है। अभी तक 578 आइसीयू बेड उनमें से 300 बेड प्रधानमंत्री केयर फंड के शामिल है। दिल्ली सरकार एक भी आइसीयू बेड नहीं जोड़ सकी है। वह केवल बयानबाजी कर रही है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी